नई दिल्ली: बॉलीवुड सेलेब्स हर त्योहार को जमकर मनाते हैं. रक्षाबंधन एक ऐसा फेस्टिवल है जिसमें सेलेब्स का प्यार अपने भाई-बहनों के लिए देखते ही बनता है. आज रक्षाबंधन के मौके पर सोशल मीडिया पर कई सेलिब्रेटीज ने अपने भाई-बहनों के साथ फोटोज शेयर की हैं. मेगास्टार अमिताभ बच्चन के बच्चे अभिषेक और श्वेता बच्चन में काफी प्यार और स्नेह है. वहीं बिग बी ने अपने दोनों बच्चों की बचपन की तस्वीरें शेयर करते हुए एक इमोशनल पोस्ट फैंस के साथ साझा किया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अमिताभ की इन फोटोज में अभिषेक और श्वेता के अलावा जया बच्चन भी नजर आ रही हैं. अमिताभ बच्चन ने फोटोज के साथ लिखा कि भाई बहन का रिश्ता बहुत मजबूत होता है जिसे राखी का त्योहार और प्यार से भर देता है. आपका साथ ऐसे ही बना रहा. 



बता दें कि बॉलीवुड में अभिषेक और श्वेता के अलावा कई सेलेब्स किड्स फेमस हैं. अर्जुन कपूर भी अपनी बहनों अंशुला, जाह्नवी और खुशी कपूर के अलावा कजिन सिस्टर्स सोनम और रिया के काफी करीब हैं. वहीं शाहरुख खान भी अपनी बहन से बहुत प्यार करते हैं. एक्टर रणवीर सिंह भी अपनी बड़ी बहन के काफी करीब हैं. वहीं पटौदी फैमिली में सोहा और सैफ एक-दूसरे को सपोर्ट करने के लिए जाने जाते हैं. 


बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें