विवादों में बुरी तरह घिरी 'पुष्पा 2', रिलीज के 22 दिन बाद डिलीट करना पड़ा ये गाना; आखिर क्या है पूरा मामला?
Advertisement
trendingNow12576670

विवादों में बुरी तरह घिरी 'पुष्पा 2', रिलीज के 22 दिन बाद डिलीट करना पड़ा ये गाना; आखिर क्या है पूरा मामला?

Pushpa 2 New Song Deleted: अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2' अपनी रिलीज के पहले से ही विवादों में घिरी हुई है. पहले प्रीमियर के दौरान भगदड़ का मामला सामने आया और अब इसके नए गाने को लेकर हंगामा मच गया है, जिसको रिलीज के 22 दिनों के अंदर डिलीट कर दिया गया है. आखिर ये पूरा मामला क्या है चलिए जानते हैं. 

Pushpa 2 New Song Deleted After Controversy

Pushpa 2 New Song Deleted After Controversy: अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' अपनी रिलीज के पहले से ही विवादों में घिरी हुई है. भले ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है, लेकिन फिल्म को लेकर विवाद भी खत्म होने का नाम नहीं ले रहे हैं. फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान एक महिला की मौत का मामला अभी ठंड़ा भी नहीं हुआ का कि दूसरी ओर इसके रिलीज हुए गाने 'दमुन्ते पट्टुकोरा' को लेकर विवाद खड़ा हो गया. गाने में 'पुष्पाराज' 'शेखावत' को चुनौती दे रहे हैं. 

वो कहते हैं, 'अगर तुममें हिम्मत है, तो मुझे पकड़ लो'. वैसे तो ये गाना फिल्म में फहाद फासिल के किरदार एसपी भंवर सिंह शेखावत के लिए बनाया गया है, लेकिन इसको लेकर सोशल मीडिया पर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है, जिसके बाद मेकर्स को ये गाना यूट्यूब से हटाना पड़ा. दरअसल, नेटिजन्स इस गाने पर सवाल उठा रहे हैं और कह रहे हैं कि क्या मेकर्स संध्या थिएटर भगदड़ मामले में पुलिस अधिकारियों पर निशाना साध रहे हैं. बस इसी विवाद के चलते गाने को यूट्यूब से हटा लिया गया.

अल्लू अर्जुन हुए थे गिरफ्तार

हैदराबाद के संध्या थिएटर में फिल्म के प्रीमियर के दौरान भगदड़ में एक 35 साल की महिला रेवती की मौत हो गई थी और उसका 8 साल का बेटा गंभीर रुप से घायल हो गया, जिसकी हालत काफी खराब बताई जा रही है. इस मामले में अल्लू अर्जुन को कानूनी कार्रवाइयों का सामना करना पड़ रहा है. इस घटना के बाद उनको 13 दिसंबर, 2024 को गिरफ्तार किया गया था और फिर उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था. हालांकि, उनको उसी दिन जमानत भी मिल गई थी. 

'पुष्पाराज' ने तोड़ा 'बाहुबली' का रिकॉर्ड, 22वें दिन भी बॉक्स ऑफिस पर कायम रहा कब्जा; क्या 'दंगल' को दे पाएगी मात?

ताबड़तोड़ कमाई कर रही ‘पुष्पा 2’

अल्लू अर्जुन को 50,000 रुपये के निजी मुचलके पर 4 हफ्ते के लिए अंतरिम जमानत मिल गई थी, लेकिन कागजी कार्रवाई में देरी के कारण उन्हें एक रात जेल में रहना पड़ा. इस बीच, न्याय की मांग को लेकर प्रदर्शनकारियों ने उनके घर के बाहर उनकी प्रॉपर्टी की तोड़फोड़ की, जिसके बाद उनके घर के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई. बता दें, इस बीच फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की है. इसने 22 दिनों के अंदर 'बाहुबली 2' का रिकॉर्ड तोड़ते हुए वर्ल्डवाइड 1700 करोड़ रुपये की कमाई कर ली.

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal  पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

Trending news