Amitabh Bachchan Kaalia Movie: महानायक अमिताभ बच्चन की सुपरहिट फिल्मों में शुमार कालिया तो आपको याद ही होगी. जी हां...जिसमें एक भाई की मौत के बाद पूरी फिल्म की कहानी पलट जाती है और अमिताभ बच्चन एंग्री यंग मैन की इमेज के साथ उभरते हैं. लेकिन हम यहां कालिया फिल्म की नहीं, बल्कि उसके सेट से जुड़े एक किस्से का जिक्र करने जा रहे हैं. जिसे कालिया के डायरेक्टर टीनू आनंद ने खुद एक इंटरव्यू के दौरान बताया था. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अमिताभ बच्चन ने डायलॉग बोलने से किया मना!


कालिया फिल्म के डायरेक्टर टीनू आनंद ने हाल ही में Lehren पॉडकास्ट से बातचीत की थी. जहां टीनू आनंद ने बताया- उनके पिता इंदर राज आनंद एक राइटर थे और वह अपने डायलॉग्स को लेकर बहुत सख्त थे. किसी भी एक्टर को उनका लिखा बदलने की इजाजत नहीं होती थी. कालिया के डायलॉग्स भी उनके पिता ने ही लिखे थे. टीनू आनंद ने पॉडकास्ट में बताया था- 'एक दिन अमिताभ बच्चन सेट पर आए, वह कुछ अच्छे मूड में नहीं थे. जैसे ही उन्हें सीन बताना शुरू किया गया, उन्होंने कहा- मैं ये डायलॉग नहीं बोलूंगा. तब अमिताभ बच्चन से वजह पूछी गई, तो उन्होंने साफ ना कर दिया.'  


एक चूक और कट जाती जूही चावला की गर्दन, ऐसे शूट हुआ था सनी देओल की फिल्म का क्लाइमेक्स


 नाराज हो गए डायरेक्टर!


टीनू आनंद ने कहा- तब अमिताभ बच्चन से पूछा कि इस डायलॉग को क्यों नहीं बोलना चाहते हैं. तो वह बोले- मुझे यह अच्छा नहीं लगा, इसलिए मैं बोलना नहीं चाहता. टीनू ने आगे कहा- शायद उस दिन उनका मूड खराब था. मैं भी जिद्द पर अड़ा रहा और कहा आपको यह डॉयलॉग बोलना ही होगा क्योंकि मुझे पता है इसपर सिनेमाघरों में तालियां बजने वाली हैं.  टीनू ने आगे बताया- तब अमिताभ ने कहा पहली फिल्म कर रहे हो, कैसे पता तालियां बजेंगी. मैंने कहा अगर ऐसा नहीं हुआ तो अपना करियर छोड़ दूंगा हमेशा के लिए. टीनू के इसी कॉन्फिडेंस को देखकर अमिताभ बच्चन डायलॉग बोलने के लिए तैयार हो गए...फिल्म जब सिनेमाघरों में आई तो जिस डायलॉग के लिए अमिताभ तैयार नहीं थे, उसी पर उन्हें खूब तालियां और तारीफें मिली थीं. 


राज कुमार की एक हरकत और नाराज हुए दिलीप कुमार, 'सौदागर' के सेट से भी चले गए थे बाहर! जानें किस्सा 


17-17 रुपए जोड़ मिली 51 रुपए फीस, 3 प्रोड्यूसरों वाली थी 'ही-मैन' की पहली फिल्म; दिलचस्प है किस्सा