New Year से पहले अमिताभ बच्चन ने अपनी इस प्रॉपर्टी को दिया किराए पर, अब हर साल वसूलेंगे इतने करोड़!
Amitabh Bachchan Property: नए साल से पहले अमिताभ बच्चन ने मुंबई, ओशिवारा वाला ऑफिस किराए पर चढ़ा दिया है. रिपोर्ट्स की मानें तो बिग बी ने अपना ऑफिस वॉरनर म्यूजिक कंपनो को दिया है.
Amitabh Bachchan Net Worth: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन जब भी सिल्वर स्क्रीन पर आते हैं तो कमाल ही कर जाते हैं. अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के पास एक्टिंग के साथ-साथ बिजनेस की भी अच्छी समझ रखते हैं. हाल ही में एक रिपोर्ट सामने आई है कि बिग बी ने अपना मुंबई वाला ऑफिस रेंट पर दे दिया है. ई-टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, मेगास्टार ने चार यूनिट्स वाला अपना लग्जरी से भरपूर ऑफिस एक म्यूजिक कंपनी को रेंट पर दे दिया है.
हर साल इतने करोड़ कमाएंगे अमिताभ बच्चन!
रिपोर्ट्स की मानें तो अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan Net Worth) और म्यूजिक कंपनी के बीच एक एक्सक्लूसिव डील साइन हुई है. जिसमें बिग बी के ऑफिस के रेंट की भी बात हुई है. खबरों के मुताबिक, अमिताभ बच्चन अपने कमर्शियल ऑफिस स्पेस के लिए करीब 2 करोड़ रुपए हर साल लेने वाले हैं. मालूम हो, अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan Property) का लग्जरी से भरपूर ऑफिस मुंबई के ओशिवारा में लोटस सिग्नेचर बिल्डिंग में 21वें फ्लोर पर है. बिग बी का ऑफिस फेसम फिल्ममेकर साजिद नाडियाडवाला के ओशिवारा ऑफिस के पास ही है.
पांच साल के लिए लीज पर दिया ऑफिस!
अन्य एक रिपोर्ट के मुताबिक, अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan Films) ने इस प्रॉपर्टी को सालाना 2.07 करोड़ रुपए के रेंट पर दिया है. बताया जा रहा है कि बच्चन फैमिली ने इस कमर्शियल प्रॉपर्टी को साल 2023 में खरीदा था और इसकी कीमत 7.18 करोड़ के आसपास है. बता दें, जिस बिल्डिंग में अमिताभ बच्चन का ऑफिस है, वहीं पर काजोल, मनोज बाजपेयी, कार्तिक आर्यन औऱ सारा अली खान समेत कई सेलेब्स के कमर्शियल स्पेस हैं.