नई दिल्ली: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने साउथ दिल्ली के गुलमोहल पार्क में स्थित अपने घर 'सोपान' को बेच दिया है. इस डील से उन्हें करोड़ों रुपये मिले हैं. बताया जा रहा है कि उन्होंने अपने इस घर को लगभग 23 करोड़ रुपये में बेचा है. अमिताभ की मां तेजी बच्चन और पिता हरिवंश राय बच्चन इस घर में रहा करते थे.


पिछले साल हुआ था रजिस्ट्रेशन


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस प्रॉप्रटी को Nezone ग्रुप के सीईओ अवनी बदेर (Avni Bader) ने खरीदा है जो बच्चन परिवार को पिछले 35 साल से जानते हैं और वह इसी एरिया में रहते हैं.  Economic Times के मुताबिक, 418 स्क्वॉयर मीटर में फैली इस प्रॉपर्टी का रजिस्ट्रेशन पिछले साल 7 दिसंबर को हुआ था. 



ब्लॉग में कई बार किया 'सोपान' का जिक्र


अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने अपने ब्लॉग में अपने घर 'सोपान' का जिक्र कई बार किया है जो कि उनकी मां तेजी बच्चन के नाम पर रिजस्टर्ड था. Economic Times के साथ बातचीत में अवनी ने बताया कि ये एक पुराना कंस्ट्रक्शन है जिसे हम गिराकर अपने रिक्वायरमेंट के हिसाब से फिर से तैयार करेंगे. हम इस एरिया में पिछले कई सालों से रह रहे हैं और हम काफी समय से एक नई प्रॉपर्टी की तलाश कर रहे थे और जब हमें ये ऑफर मिला, तो हमने तुरंत हां कर दिया. 


अमिताभ बच्चन का पहला घर!


गुलमोहर पार्क में स्थिति इस डबल स्टोरी बिल्डिंग को अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का पहला घर बताया जाता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमिताभ बच्चन मुंबई शिफ्ट होने से पहले इसी में माता-पिता के साथ घर में रहते थे. कुछ समय बाद अमिताभ के पैरेंट्स भी मुंबई शिफ्ट हो गए जिससे ये घर कई सालों से खाली पड़ा था.


31 करोड़ का खरीदा डुप्लेक्स


इससे पहले अमिताभ बच्‍चन (Amitabh Bachchan) ने मुंबई में 5,184 स्क्वॉयर फीट का एक डुप्लेक्स फ्लैट खरीदा है. इसकी कीमत 31 करोड़ रुपये बताई जाती है. इसके रजिस्ट्रेशन के लिए उन्‍होंने 62 लाख रुपये की स्‍टांप ड्यूटी का भुगतान किया है, जो कि 31 करोड़ का 2 फीसदी है.


यह भी पढ़ें- इस हसीना का नाम सुन चौंक गईं Bharti Singh, कैमरे के सामने लगीं रोने; Video वायरल


एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक करें Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें