रिलेशनशिप में 'वोकफिशिंग' किसे कहते हैं? जानिए इस तरह के रिश्ते क्यों बनाने हैं लोग?
Advertisement
trendingNow12516969

रिलेशनशिप में 'वोकफिशिंग' किसे कहते हैं? जानिए इस तरह के रिश्ते क्यों बनाने हैं लोग?

Wokefishing Meaning: 'वोकफिशिंग' भले ही एक मॉडर्न डेटिंग ट्रेंड हो, लेकिन ये इस बात की याद दिलाता है कि रिश्ते में ईमानदारी और ट्रांस्पेरेंसी सबसे ज्यादा जरूरी है.

रिलेशनशिप में 'वोकफिशिंग' किसे कहते हैं? जानिए इस तरह के रिश्ते क्यों बनाने हैं लोग?

What Is Wokefishing: मौजूदा वक्त में डेटिंग और रिलेशनशिप में नए-नए ट्रेंड्स सामने आ रहे हैं, और इन्हीं में से एक है वोकफिशिंगयह शब्द 'वोक' (Woke) और 'फिशिंग' (Fishing) से बना है.  'वोक' का मतलब है सामाजिक और राजनीतिक रूप से जागरूक होना, जैसे कि नस्लीय भेदभाव, लिंग समानता वगैरह. लेकिन 'वोकफिशिंग' का मतलब है किसी को डेटिंग में अट्रैक्ट करने के लिए झूठा दिखावा करना कि आप इन मुद्दों पर जागरूक हैं और सहानुभूति रखते हैं, जबकि असल में ऐसा कुछ भी नहीं है.

'वोकफिशिंग' कैसे होता है?
वोकफिशर्स अपनी सोच और वैल्यूज को जानबूझकर इस तरह पेश करते हैं कि वो अपने पोटेंशियल पार्टनर की पसंद और विचारों से मेल खाएं. मिसाल के तौर पर, कोई व्यक्ति पर्यावरण संरक्षण, फेमिनिज़्म, या समानता की बात कर सकता है, लेकिन जब असली मुद्दों पर अमल करने की बात आती है, तो उनका बिहेवियर उल्टा होता है. सोशल मीडिया, डेटिंग ऐप्स और प्रोफाइल्स पर ये ट्रेंड खासकर ज्यादा देखने को मिलता है. यानी फेसबुक और इंस्टाग्राम पर किसी को इम्प्रेस करने के लिए जो थॉट बताए जाते हैं वो असलियत से दूर होते हैं. 

लोग क्यों करते हैं वोकफिशिंग?

1. मनचाहा पार्टनर पाने की कोशिश

वोकफिशिंग के जरिए कुछ लोग ऐसे विचार वयक्त करते हैं जो उनके मनचाहे पार्टनर से मेल खाता है. वो ये समझते हैं कि आज के वक्त में किसी मुद्दे को लेकर अवेयरनेस दिखाना आकर्षक हो सकता है. इस वजह से वो झूठे दिखावे का सहारा लेते हैं. 

2. एक्सेप्टेबिलिटी की चाहत
कई बार लोग अपने असल विचारों को छुपाने की कोशिश करते हैं, क्योंकि उन्हें लगता है कि उनका सच उन्हें समाज या उनके पसंदीदा पार्टनर से दूर कर सकता हैं.

वोकफिशिंग क्यों खतरनाक है?

वोकफिशिंग किसी भी रिलेशनशिप में भरोसे को खत्म कर सकता है. जब आपको को ये पता चलेगा कि आपका पार्टनर सचमुच उन विचारों में यकीन नहीं करता जिनको वो सपोर्ट करता था, तो ये बात इमोशनल डैमेज कर सकता है. ये रिश्ते की नींव को कमजोर करता है और लॉन्ग टर्म में ये रिलेशनशिप नाकाम हो सकती है.

इससे बचने के तरीके

1. अपने पार्टनर के विचारों और वैल्यूज को समझने के लिए गहराई से बातचीत करें.
2. दिखावे पर भरोसा न करें. उनके के बिहेवियर और एक्शन पर ध्यान दें.
3. रिश्ते में ईमानदारी को तरजीह दें और अपनी असली सोच शेयर करें.
4. सोशल मीडिया पर पार्टनर की बहुत पुरानी पोस्ट्स को देखें और असलियत का पता लगाए.
5. पार्टनर का सच बाहर लाने लिए उनके स्कूल, कॉलेज के दोस्तों या ऑफिस कलीग की मदद लें.

Trending news