नई दिल्ली: अभिनेता अमिताभ बच्चन ने एक बच्चे का वीडियो ट्वीट किया है, जिसे देखकर आप हैरान रह जाएंगे. इस वीडियो में दिख रहा है कि बच्ची अपनी मां के साथ खड़ी है. मां के हाथों से उठाकर बच्ची कुछ खा रही होती है, तभी एक सफेद कबूतर उसके पास आता है और उस खाने की चीज को चुग जाता है. बच्ची को यह बात पसंद नहीं आती है और वह बड़ी ही बेरहमी के साथ कबूतर का सिर पकड़ लेती है और उसके मुंह से उस खाने की चीज को निकालकर खुद खा जाती है. अमिताभ ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, 'हा...हा...' 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एस्केलेटर के सहारे युवक का करतब
अमिताभ ने एक और वीडियो ट्वीट किया है जिसमें एक युवक एस्केलेटर के सहारे करतब दिखाता दिख रहा है. युवक एस्केलेटर के बाहरी हिस्से को पकड़कर ऊपर चढ़ता है. इस वीडियो को ट्वीट करते हुए अमिताभ बच्चन ने लिखा है, 'बताइए...'





अमिताभ बच्चन के इन ट्वीट को देखकर ऐसा लगता है जैसे उनपर होली का रंग चढ़ गया है. शायद तभी वे इस तरह के फनी वीडियो ट्वीट कर रहे हैं.


मालूम हो कि अमिताभ बच्चन होली का बेसब्री से इंतजार करते हैं. होली पर फिल्माए गए उनके दो गाने भी काफी हिट हैं. फिल्म सिलसिला में अमिताभ बच्चन पर फिल्माया गया गाना 'रंग बरसे...' और बागवान में 'होली खेले रघुवीरा अवध में...' में काफी हिट है. ये भी कह सकते हैं कि ये दोनों गाने होली के ऊपर सिग्नेचर गाने हैं.