आज हम आपको एक ऐसी फिल्म के बारे में बताएंगे जो सलमान खान के करियर की सबसे बड़ी हिट थी. इस मूवी ने बजट से 10 गुना ज्यादा कमाया था. वहीं कहानी से लेकर सलमान खान की एक्टिंग की जमकर तारीफ हुई थी. लेकिन इस फिल्म को 'पुष्पा 2' एक्टर अल्लू और आमिर खान ने एक झटके में रिजेक्ट कर दिया था.
Trending Photos
Salman Khan Big Hit Rejected Allu: सलमान 3 दशक से भी ज्यादा वक्त से फैंस को अपनी दमदार फिल्मों से एंटरटेन कर रहे हैं. सलमान खान (Salman Khan) के नाम सबसे ज्यादा 100 करोड़ी फिल्मों का रिकॉर्ड है. इस बात से ही आप अंदाजा लगा सकते हैं कि इनकी फिल्मों को लेकर फैंस के बीच कितना ज्यादा क्रेज रहता है. लेकिन क्या आपको पता है सलमान खान की एक फिल्म ने बजट से 10 गुना ज्यादा कमाई की थी. लेकिन फिल्म को अल्लू अर्जुन और आमिर खान दोनों ने एक झटके में ठुकरा दिया था.
ये है वो मूवी
सलमान खान ने अपने करियर में वैसे तो कई हिट फिल्में दी हैं. जिसमें 'सुल्तान' और 'टाइगर जिंदा है' का नाम शामिल है. लेकिन भाईजान की एक इकलौती फिल्म है जो उनकी सभी फिल्मों पर भारी पड़ी. ये फिल्म 'बजरंगी भाईजान' (Bajrangi Bhaijaan) है. जो 2015 में आई थी. ये फिल्म एक ओरिजनल स्टोरी थी. जिसके स्क्रीन राइटर वी विजयेंद्र प्रसाद थे और प्रोड्यूसर खुद सलमान खान , वेकेंटेश और कबीर खान थे. इस फिल्म ने अपनी कहानी से लोगों का दिल जीत लिया था और इसे दर्शकों का खूब प्यार मिला था.
क्या है फिल्म की कहानी?
इस फिल्म की कहानी पवन और मुन्नी की है. पवन बजरंग बली का बड़ा भक्त है. जो मां से बिछड़ गई पाकिस्तान से आई मुन्नी को वापस उसके घर भेजना चाहता है. वो मुन्नी को कैसे पाकिस्तान वापस भेजता है वो काफी ट्विस्ट से भरा है. इस फिल्म की क्रिटिक्स ने जमकर तारीफ की थी और इसे सलमान खान की बेस्ट फिल्म का तमगा दिया था.
अल्लू और आमिर ने ठुकराई थी मूवी
सलमान खान से पहले पवन का रोल साउथ के अल्लू अर्जुन और बॉलीवुड के आमिर खान को ऑफर हुआ था. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जब कबीर खान ने आमिर खान को फिल्म के लिए अप्रोच किया तो उनके दिमाग में कुछ चेंजेस थे जिसे वो करवाना चाहते थे. लेकिन फिल्म मेकर उस पर एग्री नहीं हुए और बात नहीं बनी. एक्टर ने फिल्म को रिजेक्ट कर दिया. आमिर के अलावा अल्लू को भी फिल्म ऑफर हुई थी लेकिन अपने पहले के कमिटमेंट्स की वजह से अल्लू ने फिल्म करने से इनकार कर दिया.
बजट 90, कमाई 10 गुना
सलमान खान के अलावा फिल्म में करीना कपूर और नवाजुद्दीन सिद्दीकी लीड रोल में थे. इसके अलावा मुन्नी का रोल प्ले करने वाली बच्ची हर्षाली मल्होत्रा को इस फिल्म से खूब फेम मिला. 90 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस और दुनियाभर में कमाई का डंका बजाया. sacnilk के मुताबिक घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 320.34 करोड़ और वर्ल्डवाइड 922.17 करोड़ का कलेक्शन किया था. जो कि बजट से 10 गुना ज्यादा था.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.