नई दिल्लीः महानायक अमिताभ बच्चन ने आम आदमी पार्टी के नेता और कवि कुमार विश्वास को सधी हुई प्रतिक्रिया देते हुए करारा जवाब दिया है. अमिताभ ने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया, 'हो सकता है की अगर हम कुछ लोगों से ये कह सकें की 'दिमाग़' एक App ., है , तो शायद वो उसका इस्तेमाल, उपयोग करना शुरू कर दें'.



COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हालांकि इस ट्वीट में अमिताभ बच्‍चन ने किसी का नाम नहीं लिखा है और न ही किसी को टैग किया है. लेकिन कुमार विश्‍वास के ट्वीट के कुछ घंटों बाद आया अमिताभ बच्‍चन का यह ट्वीट, सीधे न सही पर इशारों में कुमार विश्‍वास को नसीहत देता लग रहा है. क्योंकि कुमार ने भी अपने ट्वीट में अमिताभ पर तंज कसा था.



आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी नेता कुमार विश्‍वास ने हरिवंश राय बच्‍चन की कविता 'नीड़ का निर्माण' के एक वीडियो अपनी आवाज में यूट्यूब पर पोस्‍ट किया और इसपर अमिताभ बच्‍चन की जताई आपत्ति जताते आप नेता को उन्होनें लीगल नोटिस भेज दिया.



लगता है कि अमिताभ बच्‍चन को कुमार विश्‍वास द्वारा दिया गया यह 'उल्‍हाना पसंद नहीं आया और उन्‍होंने एक अनोखे अंदाज में कुमार को जवाब दिया है.