नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे (Ananya Panday) ने बहुत कम समय में टैलेंट के दम पर अपने आपको इंडस्ट्री में स्थापित कर लिया है. वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह अक्सर अपने फोटोशूट की झलक फैंस को दिखाती रहती हैं. अब उन्होंने अपने लेटेस्ट फोटोज शेयर की हैं जिसमें वह बेहद ग्लैमरस लग रही हैं. उनकी तस्वीरों को जमकर लाइक और शेयर किया जा रहा है. 


रेड ड्रेस में हॉट लगीं अनन्या पांडे


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

तस्वीरों में अनन्या पांडे (Ananya Panday) रेड कलर की मिनी ड्रेस में नजर आ रही हैं. उन्होंने कभी बैठकर तो कभी खड़ी होकर फोटोज क्लिक करवाई हैं जिसमें वह हद से ज्यादा हॉट लग रही हैं. अनन्या ने फोटोशूट के दौरान अपने बालों को खुला रखा है और हील्स पहने हैं जो उनके लुक पर चार चांद लगा रहा है.



फैंस ने की अनन्या के लुक की तारीफ


अनन्या (Ananya Panday) ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में अपनी नई फिल्म 'गहराइयां' की रिलीज डेट बताई है. उन्होंने लिखा, गहराइयां 11 फरवरी को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी. अब इस पोस्ट पर फैंस अपने रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, क्यूटी. दूसरे ने कमेंट किया, आग लगा दी. इस तरह अनन्या के फैंस उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं. उनकी तस्वीरों को सिर्फ 2 घंटे में ढाई लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.


इस दिन रिलीज होगी फिल्म


गौरतलब है कि इन दिनों अनन्या पांडे (Ananya Panday) अपनी नई फिल्म 'गहराइयां' (Gehraiyaan) को लेकर चर्चा में हैं. मूवी में अनन्या पांडे के अलावा, दीपिका पादुकोण, सिद्धांत चतुर्वेदी और धैर्य कारवा भी नजर आएंगे. फिल्म का निर्देशन शकुन बत्रा ने किया है. इस फिल्म में दो कपल के बीच कॉम्प्लेक्स रिलेशनशिप को दिखाया जाएगा. इससे पहले शकुन ने 'कपूर एंड संस' फिल्म का डायरेक्शन किया था जिसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा, फवाद खान, ऋषि कपूर, आलिया भट्ट और रत्ना पाठक शाह जैसे सितारे नजर आए थे. बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म हिट साबित हुई थीं.


यह भी पढ़ें- कैमरे के सामने ऐसे कमर लहराकर चलीं उर्फी जावेद, रिवीलिंग ड्रेस पर टिक गई फैंस की निगाहें


 


एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक करें


Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें