UPSC Interview: यूपीएससी की तरफ से सिविल सेवा 2024 परीक्षा के इंटरव्यू का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. ऐसे में इंटरव्यू में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को पूर्व आईएएस ऑफिसर द्वार शेयर किए गए UPSC पैनल के सीक्रेट को जानकर अपनी तैयारी करनी चाहिए.
Trending Photos
UPSC Interview Panel Secret: पूर्व आईएएस अधिकारी डॉ. तनु जैन के करियर का सफर काफी प्रेरणादायक और दिलचस्प रहा है. वह पहले डॉक्टर से IAS अधिकारी और फिर अपना पैशन फॉलो करने के लिए टीचर बनीं. 2015 बैच की IAS अधिकारी तनु जैन ने UPSC की तैयारी करते हुए सुभारती मेडिकल कॉलेज से बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी (BDS) की पढ़ाई भी की है.
UPSC की तैयारी और सफलता
डॉ. तनु जैन UPSC की तैयारी के प्रति पूरी तरह समर्पित थीं. उन्होंने सिर्फ दो महीनों की तैयारी में पहले ही प्रयास में प्रीलिम्स परीक्षा (Prelims) पास कर ली थी, लेकिन मेंस परीक्षा (Mains) में सफल नहीं हो सकीं. हालांकि, उन्होंने हार नहीं मानी और कड़ी मेहनत जारी रखी. साल 2014 में अपने तीसरे प्रयास में, उन्होंने ऑल इंडिया 648वीं रैंक हासिल की. सिविल सेवा में अपने करियर के दौरान, उन्होंने स्वास्थ्य सुधार और शैक्षिक पहलों से जुड़े कई क्षेत्रों में सेवा दी.
टीचिंग के प्रति जुनून
हालांकि, डॉ. तनु जैन ने केवल सात साल के बाद ही अपने सरकारी पद से इस्तीफा दे दिया और अपने टीचिंग के जुनून को आगे बढ़ाने का फैसला किया. उन्होंने UPSC उम्मीदवारों की मदद करने पर ध्यान केंद्रित किया, क्योंकि वह खुद इस परीक्षा की तैयारी की कठिनाइयों से परिचित थीं. उन्होंने कहा, "सिविल सेवा में मेरा काम संतोषजनक था, लेकिन मैं दूसरों को UPSC की तैयारी की चुनौतियों का सामना करने में मदद करना चाहती थी."
डॉ. तनु जैन ने तथास्तु ICS नामक एक इंस्टीट्यूट की शुरुआत की, जहां वह सिविल सेवा उम्मीदवारों को गाइडेंस और सपोर्ट प्रदान करती हैं.
UPSC इंटरव्यू पैनल के बारे में बताई अहम बात
मीडिया चैनल द लल्लनटॉप को दिए गए एक इंटरव्यू में, उन्होंने UPSC के इंटरव्यू पैनल पर बात की. उन्होंने कहा कि, "इंटरव्यू पैनल के सदस्य किसी भी बैक्ग्राउंड से हो सकते हैं. ये प्रोफेसर, साइकोलॉजिस्ट, ब्यूरोक्रैट या कोई और भी हो सकते हैं. लेकिन उम्मीदवार केवल पैनल के अध्यक्ष के बारे में जानते हैं, क्योंकि वह UPSC के सदस्य होते हैं."
मोटिवेशनल स्पीकर और सोशल मीडिया पर लोकप्रियता
डॉ. तनु जैन आज एक मोटिवेशनल स्पीकर के रूप में भी प्रसिद्ध हैं. उनकी मोटिवेशनल स्पीच और प्रैक्टिकल एडवाइस ने उन्हें इंस्टाग्राम पर 9.28 लाख फॉलोअर्स दिलाए हैं.
डॉ. तनु जैन की कहानी हमें सिखाती है कि अगर जुनून और समर्पण हो, तो जीवन में किसी भी क्षेत्र में सफलता हासिल की जा सकती है.