नई दिल्ली: एक्ट्रेस अनन्या पांडे (Ananya Panday) की चचेरी बहन अलाना पांडे (Alanna Panday) हमेशा अपनी बोल्डनेस के कारण सुर्खियां बटोरती हैं. वहीं अब अलाना ने एक ऐसी तस्वीर शेयर की है जिसे देखकर लोगों के पसीने छूट रहे हैं. इस तस्वीर में वह समंदर के बीच खड़ी होकर एक बड़े से शंख से नहाती नजर आ रही हैं. 


जलपरी की तरह दिखीं अलाना


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस तस्वीर में अलाना पांडे (Alanna Panday) का लुक किसी जलपरी की तरह नजर आ रहा है. वह एक ट्रांसपेरेंट ब्रा पहने हुए नजर आ रही हैं. वह समंदर के पानी के बीच खड़ीं हैं और एक साथ में बड़ा सा शंख है. उस शंख में पानी भरकर अलाना अपने शरीर पर डाल रही हैं. ये तस्वीर किसी काल्पनिक पेंटिंग की तरह खूबसूरत नजर आ रही हैं. देखिए ये तस्वीर... 



क्यों नहा रही हैं शंख से! 


अलाना ने ये तस्वीर क्यों क्लिक कराई इसका जवाब अगर आप जानना चाहते हैं तो आपको उनकी तस्वीर के साथ लिखा कैप्शन जरूर पढ़ना चाहिए. उन्होंने कैप्शन में लिखा है, 'यह मत पूछो कि मैं अरब सागर के बीच में एक विशाल शंख से, नाटकीय रूप से अपने ऊपर पानी क्यों डाल रहा हूं @ivor ने मुझे ऐसा करने के लिए प्रेरित किया.' बता दें कि आइवर मैक्क्रे (Ivor McCray V) उनके बॉयफ्रेंड का नाम है.



सोशल मीडिया सेंसेशन हैं अलाना


बता दें कि अलाना पांडे (Alanna Panday) एक सोशल मीडिया सेनसेशन बन गई हैं. ये बात हम दावे के साथ कह रहे हैं. वे सोशल मीडिया पर अपनी फोटोज से तहलका मचा रही हैं. अक्सर वह अपने बॉयफ्रेंड आइवर मैक्क्रे (Ivor McCray V) के साथ कोजी फोटो पोस्ट करती हैं. दोनों की ये फोटोज लोगों के दिलों-दिमाग पर छा रही हैं.


इसे भी पढ़ें : मिस्ट्री बॉय संग पूल में मस्ती करती दिखीं Nora Fatehi, प्राइवेट मूमेंट का VIDEO VIRAL


एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें