हैदराबाद में सीआईएसएफ के ट्रेनी जवानों से मिले अनिल कपूर, साथ बिताए खुशनुमा पल!
अनिल कपूर ने हैदराबाद स्थित एनआईएसए अकादमी के सीआईएसएफ प्रशिक्षुओं के साथ एक सेशन में भाग लिया.
नई दिल्ली: अपनी फिटनेस और बेहतरीन अदाकारी के लिए जाने-जाने वाले दिग्गज अभिनेता अनिल कपूर (Anil Kapoor) अपने मस्तमौला स्वभाव के लिए भी मशहूर हैं. उन्होंने हाल ही में अपने ऐसे ही स्वभाव के साथ आने वाले समय के सीआईएसएफ सैनिकों का दिल जीत लिया. उन्होंने ने हैदराबाद स्थित एनआईएसए अकादमी के सीआईएसएफ प्रशिक्षुओं के साथ एक सेशन में भाग लिया.
अनिल कपूर ने इंस्टाग्राम पर अपने उन खास पलों को साझा किया और लिखा, "हैदराबाद में एनआईएसए में जोश इतनी ऊंचाई पर है कि आसमां छुआ जा सकता है. यह सच में सम्माननीय है और सीआईएसएफ के बहादुर युवाओं से मुखातिब होकर बहुत मजा आया. इतनी प्यारी शाम के लिए आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद."
सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (सीआईएसएफ) के आधिकारिक ट्विटर पेज पर डाले गए पोस्ट के अनुसार अनिल ने जवानों के साथ अपनी सफलता की कहानी साझा की और उन्हें अपने शरीर और दिमाग को स्वस्थ रखने के लिए प्रेरित किया.
फिल्म की बात करें तो अनिल कपूर ने हाल में आई अनीस बज्मी की फिल्म 'पागलपंती' में नजर आए थे. उनकी आने वाली फिल्में हैं 'मलंग' और 'मुंबई सागा'. (इनपुट आईएएनएस से भी)
इसे भी देखें: