Trending Photos
साल 2024 में बॉक्स ऑफिस का हाल कैसा रहा? साउथवाले भारी पड़े या बॉलीवुड वाले. तो चलिए बताते हैं आखिर मनोरंजन जगत का हाल कैसा रहा. किस सिनेमा ने बाजी मारी. बात करें बॉलीवुड की तो सबसे ज्यादा इस बार एक्शन और ड्रामा पर आधारित फिल्में पुराने फॉर्म्यूला पर आईं लेकिन ये नंबर के लिहाज से पिछड़ गईं. जबकि ‘पुष्पा 2’ और ‘कल्कि 2898 एडी’ जैसी तेलुगु फिल्मों का दबदबा रहा.
सिर्फ एक फिल्म थी ब्लॉकबस्टर
बॉलीवुड फिल्में बॉक्स ऑफिस पर इस साल बवाल नहीं काट सकी. तभी तो ‘लैला मजनू’, ‘तुम्बाड’, ‘वीर जारा’ और ढेरों फिल्मों को री-रिलीज करके मेकर्स ने पैसे छापे. बॉलीवुड की सबसे बड़ी सफलता थी हॉरर कॉमेडी ‘स्त्री 2’. जिसने 597 करोड़ रुपये की कमाई की. ‘स्त्री 2’ को छोड़कर, 2024 में कोई भी हिंदी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ रुपये के आंकड़े के करीब नहीं पहुंची.
बाजार पंडित क्या बोले
फिल्म निर्माताओं की ओर से साझा किये गए आंकड़ों के मुताबिक, अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2’ पांच दिसंबर को रिलीज हुई और अकेले हिंदी भाषा में इसने 700 करोड़ रुपये की कमाई की, जबकि दुनियाभर में इस फिल्म ने कुल 1700 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की. मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल ने कहा कि ‘पुष्पा 2’ जैसी फिल्मों की सफलता भारतीय फिल्म उद्योग के लिए महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा, ‘‘एक मनोरंजक फिल्म बनाना और बड़ी सफलता दिलाना कोई आसान बात नहीं है. इसके लिए बहुत धैर्य और कई अन्य कारकों की आवश्यकता होती है. यह एक जादुई नुस्खा है और इसका फॉर्मूला कोई नहीं जानता.
साउथ की फिल्में निकली आगे
ट्रेड वेबसाइट सैकनिल्क के अनुसार, ‘पुष्पा 2’ की तरह नाग अश्विन की फिल्म ‘कल्कि’ ने इस साल जून में केवल हिंदी भाषा में 290 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की. तेलुगु सुपरस्टार प्रभास-अभिनीत ‘कल्कि’ में अमिताभ बच्चन और दीपिका पादुकोण ने प्रमुख भूमिका निभाई है. यह वर्ष 2023 के मुकाबले बिल्कुल विपरीत स्थिति है, जब बॉलीवुड ने दुनिया भर में टिकट खिड़की पर 1,000 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई करने वाली ‘पठान’ और ‘जवान’ समेत चार ‘ब्लॉकबस्टर’ फिल्में दीं. इन चारों फिल्मों में सनी देओल की ‘गदर 2’ और रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ भी शामिल है.
पिछले साल के मुकाबले 2024 रहा फुस्स
कारोबार विश्लेषक तरण आदर्श ने कहा, ‘‘मैं इसे बॉलीवुड के लिए खराब साल नहीं कहूंगा, लेकिन अगर आप पिछले साल से तुलना करें जब हमारी चार फिल्मों ने टिकट खिड़की पर 400 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया था, तो इसे खराब साल ही कहा जाएगा. ‘स्त्री 2’ और तेलुगु फिल्म ‘पुष्पा 2’ को छोड़कर यह साल उतना अच्छा नहीं रहा.’’
विनाशकारी था ये साल
मिराज एंटरटेनमेंट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक अमित शर्मा के अनुसार, 2024 हिंदी सिनेमा के लिए ‘विनाशकारी’ था. वर्ष 2023 की तुलना में कारोबार कम से कम 30 प्रतिशत कम रहा. शर्मा ने कहा कि व्यावसायिक रूप से 2024 और 2023 के बीच कोई तुलना नहीं है. लेकिन साल की शुरुआत ‘फाइटर’ से करने वाले हिंदी सिनेमा का बड़ा दांव इस एक्शन फिल्म पर था, लेकिन यह अच्छे परिणाम देने में विफल रही.
बुरी तरह पिटी ये फिल्में
अजय देवगन की फिल्म ‘सिंघम अगेन’ ने 247 करोड़ रुपये की कमाई के साथ अच्छा व्यवसाय किया, लेकिन ब्लॉकबस्टर होने से चूक गई. टिकट खिड़की पर सिद्धार्थ मल्होत्रा अभिनीत ‘योद्धा’, अक्षय कुमार की ‘बड़े मियां छोटे मियां’, देवगन की ‘मैदान’ और आर्यन की ‘चंदू चैंपियन’ तथा आलिया भट्ट-अभिनीत ‘जिगरा’ ने भी निराश किया.
छोटे बजट की फिल्मों ने मारी बाजी
बॉक्स ऑफिस पर अक्षय की फिल्मों का निराशाजनक प्रदर्शन ‘बड़े मियां छोटे मियां’ के बाद भी जारी रहा और ‘सरफिरा’ और ‘खेल खेल में’, दोनों ही अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकीं. यह ‘शैतान’, ‘मुंज्या’ और ‘क्रूर’ जैसी मध्यम बजट की फिल्मों के लिए एक अच्छा साल था, जिन्होंने लाभदायक व्यवसाय किया. देवगन और आर माधवन अभिनीत एक हॉरर फिल्म ‘शैतान’ 148 करोड़ रुपये की कमाई के साथ आश्चर्यजनक हिट के रूप में उभरी. करीना कपूर खान, तब्बू और कृति सैनन अभिनीत एक बेहतरीन कॉमेडी फिल्म ‘क्रू’ ने 89 करोड़ रुपये की कमाई की, जो इसके बजट से लगभग दोगुनी राशि है.
क्यों थिएटर कम जा रहे दर्शक?
शाहरुख खान की ‘करण अर्जुन’, ‘कल हो ना हो’, ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ और ‘चक दे! इंडिया’ को बड़े पर्दे पर दोबारा दिखाया गया. अनुराग कश्यप की 2012 की हिट फिल्म ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’, सलमान खान की ‘मैंने प्यार किया’, ‘रहना है तेरे दिल में’, ‘रॉकस्टार’, ‘जब वी मेट’, ‘ये जवानी है दीवानी’ को भी सिनेमाघरों में दोबारा दिखाया गया. दर्शकों ने विशेष रूप से इम्तियाज अली द्वारा निर्मित ‘लैला मजनू’ (जिसमें अविनाश तिवारी और तृप्ति डिमरी ने अभिनय किया) और अभिनेता-निर्माता सोहम शाह की फिल्म ‘तुम्बाड’ को पसंद किया. मनोज बाजपेयी ने स्वीकार किया कि हिंदी सिनेमा सुस्ती के दौर से गुजर रहा है. बाजपेयी यह भी मानते हैं कि सिनेमा के टिकट की बढ़ती कीमत भी एक कारण है, जिसके चलते दर्शक भारी संख्या में फिल्म देखने नहीं जाते.
इनपुट: एजेंसी
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.