मुंबई: सुशांत सिंह केस में आज एक नया खुलासा हुआ है. रिया चक्रवर्ती को लेकर ये खुलासा सुशांत की पूर्व गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) ने किया है. बिहार पुलिस को सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व गर्लफ्रैंड अंकिता लोखंडे ने बताया है कि फिल्म 'मणिकर्णिका' के प्रमोशन के दौरान सुशांत सिंह ने उन्हें विश करने के लिए मैसेज किया था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

तब दोनों के बीच में चैट से ही काफी बात हुई थी. तभी काफी भावुक हो कर सुशांत सिंह ने अंकिता को बताया कि "वो इस रिलेशनशिप में काफी परेशान हो चुके है, वो इसे खत्म करना चाहते हैं, क्योंकि रिहा चक्रवर्ती उन्हें  काफी परेशान कर रही हैं." 


अब अंकिता ने अपनी इस चैट को बिहार पुलिस के साथ मिलकर शेयर किया है. इसके अलावा भी अंकिता ने उसके बाद के वक्त की काफी चैट जो उनके और सुशांत के बीच में हुई है, वो भी बिहार पुलिस के साथ साझा की है. इसी के आधार पर अब बिहार पुलिस अपनी छानबीन करके सबूत इकट्ठा कर रही है.


सुशांत सिंह की मौत के बाद अंकिता लोखंडे 2 बार पटना गई थीं. उसी दौरान अंकिता, सुशांत सिंह की बहन श्वेता से मिली थीं. चूंकि श्वेता और अंकिता काफी समय से एक दूसरे को जानते थे और दोनों में अच्छे संबंध थे, तो अंकिता ने अपने और सुशांत सिंह के ये चैट श्वेता को दिखाए थे.


अंकिता लोखंडे ने सुशांत सिंह केस को लेकर आज एक ट्वीट भी किया है. अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में उन्होंने लिखा- Truth wins. अंकिता का ये पोस्ट सुशांत की मौत की जांच को लेकर है जिसमें अब रिया चक्रवर्ती का नाम सामने आया है.



केस ट्रांसफर करने के लिए रिया ने दी याचिका
सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या (Sushant Singh Rajput Suicide) मामले में रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) ने सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में याचिका दायर की है. याचिका में मांग की गई है कि बिहार में दर्ज एफआईआर में पुलिस की कार्रवाई पर रोक लगाई जाए और जांच को बिहार से मुंबई ट्रांसफर ​​किया जाए. याचिका में कहा गया है कि इस मामले में पहले से ही जांच चल रही है, एक मामले की जांच दो जगहों की पुलिस नहीं कर सकती.


रिया चक्रवर्ती के वकील ने बताया कि जब पहले से ही जांच मुंबई में चल रही है और इसकी पूरी जानकारी लोगों को है तो ऐसे में बिहार में इसी मामले में एक ही घटना पर मुकदमा दर्ज करना गैरकानूनी है और सुप्रीम कोर्ट के पुराने फैसलों की अनदेखी है जिसमें सुप्रीम कोर्ट के कई फैसले हैं जिनमें सुप्रीम कोर्ट ने एक ही मामले में कई राज्यों में दर्ज एफआईआर को सबसे पहले जांच शुरू करने वाले राज्य की पुलिस को ट्रांसफर किया है.


ये भी देखें-