नई दिल्ली: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर कुछ वक्त से विवादों में बने हुए हैं. पहले उन्होंने पद्मावती को लेकर विवादित बयान दिया था. जिसके बाद अब उन्होंने हाल ही में मिस वर्ल्ड 2017 बनीं मानुषी छिल्लर के नाम का सोशल मीडिया पर मजाक बनाया. थरूर ने मानुषी के सरनेम ‘छिल्लर’ का मजाक उड़ाते हुए अपनी टिप्पणी को नोटबंदी से जोड़ा है. एक ट्वीट में उन्होंने कहा है कि हमारा चिल्लर भी मिस वर्ल्ड बन गया. उन्होंने मानुषी के नाम के सहारे मोदी सरकार द्वारा लागू की गई नोटबंदी को फेल करार दिया. हालांकि, ट्वीट पर जबर्दस्त प्रतिक्रिया देखने को मिली. थरूर के इस ट्वीट पर बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर भी नाराज नजर आए. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अनुपम खेर ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'आपका स्तर इतना क्यों गिर गया है'. 




बता दें, शशि थरूर ने यह ट्वीट रविवार को किया, जिस पर तुरंत ही लोगों ने उन्हें जवाब देना शुरू कर दिया. थरूर के इस ट्वीट से सोशल मीडिया पर कई लोग नाराज नजर आए. यहां देखें कुछ और ट्वीट्स




हालांकि, अपने इस बयान पर शशि थरूर ने एक दूसरा ट्वीट करते हुए माफी भी मांगी है. 



इस ट्वीट में थरूर ने लिखा, 'अनुमान लगाइए कि श्लेषालंकार मजाक का सबसे आसान रूप है और द्विभाषी श्लेष उससे भी ज्यादा आसान होता है. इसके आगे थरूर ने लिखा, आज एक मजाकिया ट्वीट से जिन लोगों को ठेस पहुंती, उनसे शमा मांगता हूं. बेशक इसमें मिस वर्ल्ड 2017 को अपमानित करने की मंशा नहीं थी. मैंने उसकी अलग से तारीफ की है'.  


बॉलीवुड की और खबरें पढें


(मेघा शर्मा)