`मुक्काबाज` को सेंसर बोर्ड ने दिखाई हरी झंडी, दिया यू/ए सर्टिफिकेट
फिल्म अभी रिलीज नहीं हुई है और इसे अभी से ही दर्शकों के अच्छे रिव्यू मिल रहे हैं. दर्शकों को फिल्म का ट्रेलर काफी पसंद आ रहा है.
नई दिल्ली: फिल्ममेकर अनुराग कश्यप की फिल्म मुक्काबाज 12 जनवरी को रिलीज होने वाली है और अब फिल्म को सेंसर बोर्ड ने भी यू/ए सर्टिफिकेट दिया है. फिल्म को यू/ए सर्टिफिकेट मिलने पर अनुराग काफी खुश हैं. बता दें, अनुराग की इस फिल्म में विनीत कुमार सिंह और जोया हुसैन लीड रोल में हैं. फिल्म की कहानी उत्तर प्रदेश के बरेली की है. अपनी इस फिल्म को लेकर अनुराग कश्यप का कहना है फिल्म में लव स्टोरी दिखाई गई है, लेकिन इसके साथ इसमें और भी बहुत कुछ है.
अनुराग ने ट्वीट कर दी जानकारी
अनुराग कश्यप ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘‘अनिश्चितता और शंका के दौर में मैं सीबीएफसी के साथ सही, तर्कसंगत और सशक्त बनाने वाले अनुभव के लिए आभारी हूं. बोर्ड ने मुझसे इस फिल्म को बनाने के पीछे की मंशा के बारे में पूछा था और मैंने खुलकर और निर्भयता से अपनी बात रखी तथा सीबीएससी ने एक फिल्म निर्माता के तौर पर मेरा सम्मान किया. पिछली बार ऐसा गैंग्स ऑफ वासेपुर के साथ हुआ था.’’
इसके साथ ही उन्होंने सीबीएफसी चीफ प्रसून जोशी सूचना एवं प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी को भी धन्यवाद किया.
फिल्म में खेल को लेकर होती सियासत को दिखाया गया है
फिल्म अभी रिलीज नहीं हुई है और इसे अभी से ही दर्शकों के अच्छे रिव्यू मिल रहे हैं. दर्शकों को फिल्म का ट्रेलर काफी पसंद आया है. फिल्म में उत्तर प्रदेश में खेलों को लेकर सियासत का तानाबाना बुना गया है, इस तानेबाने में फिल्म के एक्टर विनीत फंसते हैं. फिल्म में विनीत पहलवान का किरदार निभा रहे हैं जिसे ब्राहम्ण लड़की से प्यार हो जाता है लेकिन जैसे ही लड़की के चाचा (जिम्मी शेरगिल) को इस बात की खबर मिलती है वैसे ही वह विनीत को बर्बाद करने की सोचता है. बता दें, फिल्म में जिम्मी राज्य मुक्केबाजी संघ के अध्यक्ष का रोल निभा रहे हैं और इस तरह वह अपनी पोजिशन का इस्तेमाल कर के विनीद के करियर को बर्बाद करने का तय करते हैं.