T20 वर्ल्ड कप जीत के बाद विराट कोहली की लाडली वामिका को होने लगी टेंशन, अनुष्का शर्मा ने किया खुलासा
T20 World Cup Champion: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीतने के बाद अनुष्का शर्मा ने इमोशनल होकर भारतीय टीम के लिए इंस्टाग्राम पोस्ट लिखा. इस पोस्ट में अनुष्का शर्मा ने यह भी बताया कि मैच जीतने के बाद बेटी वामिका को किस बात की टेंशन होने लगी थी.
T20 World Cup Champion: भारत ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड 2024 के फाइनल में साउथ अफ्रीका को हराकर 17 साल बाद चैंपियन की ट्रॉफी को अपने नाम कर लिया है. इस जीत के साथ खिलाड़ियों के साथ-साथ उनके परिवार वाले भी बेहद खुश नजर आ रहे हैं. भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा और उनकी बेटी वामिका भी इस मौके पर बेहद खुश हैं. अनुष्का शर्मा ने इंस्टाग्राम पर पूरी भारतीय टीम को बधाई देते हुए बेटी वामिका की चिंता का खुलासा भी किया.
अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने खुलासा किया कि उनकी बेटी वामिका (Vamika) विराट कोहली (Virat Kohli), रोहित शर्मा (Rohit Sharma), हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) और भारतीय टीम के अन्य सदस्यों के लिए परेशान थीं, जो टी20 विश्व कप जीतने के बाद रोए थे. 29 जून, शनिवार रात भारत ने साउथ अफ्रीका को 7 रन से हराकर टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी अपने नाम कर ली. जीत के बाद टीम भारतीय टीम के खिलाड़ी अपने आंसू नहीं रोक पाए.
अनुष्का शर्मा ने इंस्टाग्राम पर बताई बेटी की चिंता
अनुष्का शर्मा ने इंस्टाग्राम पर खुलासा किया कि उनकी बेटी को हैरानी हुई कि क्या भारतीय खिलाड़ियों के पास गले लगाने के लिए कोई है, जब वे रो रहे थे. मैच के बाद की इमोशनल तस्वीरें शेयर करते हुए अनुष्का शर्मा ने लिखा, ''हमारी बेटी की सबसे बड़ी चिंता यह थी कि क्या सभी खिलाड़ियों को टीवी पर रोते हुए देखने के बाद उन्हें गले लगाने के लिए कोई था... हां.. माय डार्लिंग, 1.5 अरब लोगों ने उन्हें गले लगाया... क्या अभूतपूर्व जीत और क्या महान उपलब्धि!! चैंपियंस - बधाई!!''
विराट कोहली ने टी20 क्रिकेट को कहा अलविदा
मैच खत्म होने के बाद विराट कोहली ने टी20 क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया. उन्होंने कहा, ''यह मेरा आखिरी टी20 वर्ल्ड कप था, हम बिल्कुल यही हासिल करना चाहते थे. एक दिन आपको ऐसा महसूस होता है कि आप दौड़ नहीं सकते और ऐसा होता है, भगवान महान है. (यह) बस अवसर है, अभी नहीं तो कभी नहीं जैसी स्थिति. भारत के लिए खेलते हुए यह मेरा आखिरी टी20 मैच था. हम उस कप को उठाना चाहते थे.'' उन्होंने कहा, ''हां, मेरे पास है, यह एक खुला सीक्रेट (रिटायरमेंट) था. ऐसा कुछ नहीं, जिसका ऐलान मैं नहीं करने वाला था, भले ही हम हार गए हों. अगली पीढ़ी के लिए टी20 खेल को आगे ले जाने का समय आ गया है.''