AR Rahman Reaction on Music Concert: सिंगर और म्यूजीशियन एआर रहमान (AR Rahman) अपने म्यूजिक कॉन्सर्ट की वजह से लगातार सुर्खियों में छाए हुए हैं. एआर रहमान का म्यूजिक कॉन्सर्ट पुणे पुलिस ने स्टेज पर आकर बंद करवा दिया था जिसके पीछे की वजह शो का 10 बजे के बाद भी चलना था. अब एआर रहमान ने पुणे कॉन्सर्ट के बाद अपना पहला पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर किया है जिसे उनके रिएक्शन के तौर पर देखा जा रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

किया ये ट्वीट
एआर रहमान (AR Rahman) ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडिल से इस लाइव कॉन्सर्ट का वीडियो शेयर किया है. इसे शेयर करते हुए लिखा- 'धन्यवाद पुणे फॉर ऑल द लव एंड यूफोरिया.' इसके बाद वीडियो में लिखा हुआ है कि एक रॉकस्टार मोमेंट भी था...इसके बाद वीडियो में स्टेज पर पुलिस वाला शो को बंद करने का इशारा करते हुए नजर आता है. इसके बैकग्राउंड में गाना बज रहा है 'साड्डा हक.' 


 



 


रॉकस्टार मोमेंट की ट्वीट में भी की बात
एआर रहमान इस रॉकस्टार मोमेंट का ट्वीट में भी जिक्र किया. लिखा- 'क्या हम सभी ने कल स्टेज पर रॉकस्टार मोमेंट देखा? मुझे लगता है कि हमने किया. हम ऑडियंस के प्यार से फूले नहीं समा रहे और ज्यादा करना चाहते थे. एक बार फिर से पुणे धन्यवाद ऐसी यादगार शाम के लिए.'


क्या थी कॉन्सर्ट बंद करवाने की वजह
दरअसल, 10 बज गए थे और एआर रहमान का ये कॉन्सर्ट (AR Rehman Live Concert) 10 बजे के बाद भी चल रहा था जिसकी परमीशन नहीं है. वीडियो में दिखाई दिया कि लाइव कॉन्सर्ट के दौरान स्टेज पर पुणे पुलिस आती है और ए आर रहमान को इस शो बंद करने का निर्देश देती है. ए आर रहमान भी पुलिस के कहने पर शो को बंद करने का ऐलान करते हैं. इस वीडियो में आप देखेंगे कि पुलिस अधिकारी गुस्से में नजर आ रहे हैं और इशारा करके सिंगर को इसे बंद करने को कहते हैं.