नई दिल्‍ली: अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा की 20 साल पुरानी शादी के जैसे ही टूटने की खबरें सामने आईं, हर कोई दंग रह गया था. किसी के लिए भी यह अंदाजा लगाना मुश्किल था कि आखिर यह परफेक्‍ट जोड़ी एक-दूसरे से अलग क्‍यों हुई. लेकिन इन दोनों के तलाक के दो साल बाद यह खबर सामने आई है कि मलाइका और अरबाज के अलग होने के पीछे अरबाज खान की सट्टेबाजी थी. आज मुंबई में सलमान खान के भाई अरबाज खान से क्राइम ब्रांच ने पूछताछ की और सूत्रों के हवाले से खबर है कि अरबाज ने अपनी सट्टेबाजी की बात स्वीकार कर ली है;


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि आईपीएल में कथित तौर पर सट्टेबाजी के सिलसिले में ठाणे पुलिस बॉलीवुड अभिनेता और फिल्म निर्माता अरबाज खान से  आज पूछताछ की. क्राइम ब्रांच के 3 अधिकारियों ने अरबाज से पूछताछ की. पूछताछ के दौरान क्राइम ब्रांच ने सोनू और अरबाज का आमना सामना कराया. जानकारी के मुताबिक दोनों को एक साथ 7 मिनट तक रखा गया और पूछताछ की गई.


क्या है पूरा मामला
दरअसल, ठाणे पुलिस की अपराध शाखा के अवैध वसूली निरोधक प्रकोष्ठ (एईसी) ने 15 मई को गिरोह का भंडाफोड़ किया था और मुंबई में सोनू जालान उर्फ सोनू मलाड सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया था. जांच के दौरान जालान और अरबाज के बीच ‘‘संबंधों’’ का पता चला था, जिसके बाद उन्‍हें पूछताछ के लिए बुलाया गया है. जालान को देश के शीर्ष सटोरियों में गिना जाता है.



पूछताछ से पहले सलमान से की अरबाज ने मुलाकात
पूछताछ के लिए पुलिस के सामने पेश होने से पहले सुबह 9.30 बजे अरबाज खान अपने बड़े भाई सलमान खान से मिलने गैलेक्सी अपार्टमेंट पहुंचे. दोनों के बीच काफी देर तक बातचीत हुई, जिसके बाद अरबाज बाहर निकले और बिना इधर-उधर देखे सीधे अपनी गाड़ी से रवाना हो गए. क्राइम ब्रांच ठाणे जाते हुए अरबाज के साथ सलमान के बॉडीगार्ड शेरा और वकील भी मौजूद हैं.  


बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें