अरहान खान के पॉडकास्ट में पैप्स ने खोले सितारों के राज, बताया कैटरीना से अनन्या तक ने PHOTOS हटाने के लिए की डील
Arhaan Khan Podcast: हाल ही में अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा के बेटे अरहान खान ने अपने पॉडकास्ट में मुंबई के पैपराजी का स्वागत किया. जहां उन्होंने बॉलीवुड सितारों को लेकर कई हैरान कर देने वाले राज खोले, जिनमें कैटरीना से लेकर अनन्या पांडे तक का नाम शामिल है, जिन्होंने पैप्स के साथ डील तक की थी.
Arhaan Khan Podcast Invited Mumbai Paparazzi: अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा के बेटे अरहान खान और उनके दोस्त देव रैयानी, अरुश वर्मा अपने पॉडकास्ट 'दम बिरयानी' को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं. जहां हाल ही उन्होंने अपने लेटेस्ट पॉडकास्ट में मुंबई के पैपराजी को इनवाइट किया, जिन्होंने हिंदी सिनेमा के सितारों के बेहतरीन और हैरान कर देने वाले राज खोले. अरहान के लेटेस्ट पॉडकास्ट एपिसोड में, पैप्स ने उनके और स्टार्स के बीच होने वाली डील्स के बारे में खुलकर बात की.
पैपराजी ने ऐसे कई उदाहरण देते हुए ये बताया कि कैसे बॉलीवुड सितारें उनसे फोटो हटाने के लिए डील करते हैं. पैपराजी ने खुलासा करते हुए बताया कि जब कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ने डेटिंग शुरू की थी, तो उन्हें एक साथ देखा गया था. हालांकि, कैटरीना ने उन तस्वीरों को हटाने के लिए पैप्स के साथ डील की थी, जिसके बदले में एक्ट्रेस ने एक्सक्लूसिव सोलो फोटोज देने की पेशकश की थी. उन्होंने ये भी बताया कि अनन्या पांडे ने भी आदित्य रॉय कपूर के साथ अपनी तस्वीरों को हटाने के लिए डील की थी.
गोवा में साथ दिखा था ये कपल
उन्होंने बताया, 'जब मैं गोवा में था, तो मुझे अपने बॉस का फोन आया कि वहां एक कपल है. मुझे उन्हें गोवा एयरपोर्ट पर देखना था, क्योंकि मुंबई एयरपोर्ट पहुंचने के बाद वे अलग हो जाएंगे और फिर वहां से निकल जाएंगे. जब मैं एयरपोर्ट पहुंचा, तो मैंने घंटों इंतजार किया और आखिरकार वो कपल पहुंचे और मैंने उन्हें देखा'. जब उनसे पूछा गया कि ये कपल कौन था, तो पैप ने बताया, 'आदित्य, आगे आप समझ सकते हैं'. उन्होंने कहा कि कपल को एक साथ देखा गया था.
25 साल से नहीं चखी शुगर, शराब-सिगरेट को नहीं लगाते हाथ; वेजिटेरियन हैं बॉलीवुड स्टार
नहीं लगाई रिश्ते पर मुहर
दूसरे पैप ने आगे बात करते हुए बताया, 'आदित्य और अनन्या को पहले भी देखा गया था, लेकिन एक्ट्रेस ने उनसे सारी वीडियो और फोटोज हटाने के लिए कहा था'. आदित्य और अनन्या पिछले कुछ समय से डेटिंग कर रहे हैं. हालाँकि उन्होंने अपने रिश्ते की पुष्टि नहीं की है, लेकिन स्पेन से उनकी हालिया तस्वीरें और अनंत अंबानी की प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन में उनकी एक साथ मौजूदगी इंटरनेट पर बवाल मचा रही है, जिससे उनके रिश्ते के बारे में अटकलें और ज्यादा तेजी से फैल रही हैं.