नई दिल्ली: बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर सिंगर, जिनकी आवाज में एक जादू है आज वो अपना 34वां जन्मदिन मना रहे हैं. हम बात कर रहे हैं अरिजीत सिंह (Arijit Singh) की. अरिजीत ने अपने अब तक के सिंगिंग करियर में कई हिट गाने गाए हैं. लेकिन इस सफल करियर के अलावा अरिजीत के साथ एक कॉन्ट्रोवर्सी भी जुड़ी हुई है. 


सलमान और अरिजीत की लड़ाई


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सलमान और अरिजीत (Salman Arjit) यह एक ऐसी जोड़ी है जो आपको शायद कभी भी फिल्मी पर्दे पर नहीं देखने को मिलेगी. इसके पीछे की वजह साल 2014 का एक अवॉर्ड फंक्शन है, जिसमें अरिजीत को फिल्म 'आशिकी 2' में गाए गाने 'तुम ही हो' के लिए अवॉर्ड मिला था. इस शो को सलमान (Salman Khan) होस्ट कर रहे थे और सलमान ने ही उन्हें अवॉर्ड लेने के लिए बुलाया था. अवॉर्ड लेने पहुंचे अरिजीत सिंह, सलमान खान (Salman Khan) के साथ बेरुखी से पेश आए. भले ही अरिजीत (Arijit Singh) ने उस वक्त मजाक किया हो लेकिन सलमान को उनकी ये बात बिल्कुल पसंद नहीं आई. 


 



अरिजीत सिंह ने लिखा था माफीनामा


सलमान खान (Salman Khan) और अरिजीत (Arijit Singh) के बीच शुरू हुई ये कोल्ड वॉर तब सामने आई, जब सलमान की फिल्म 'सुल्तान' में 'जग घुमेया' गाना जो पहले अरिजीत सिंह (Arijit Singh) से गवाया गया था उसे रिलीज नहीं किय गया. रिलीज हुए गाने को नुसरत फतेह अली खान ने आवाज दी थी. इस गाने को लेकर अरिजीत सिंह ने लंबा-चौड़ा माफीनामा भी लिखा था. जिसमें उन्होंने कहा था कि बार-बार माफी मांगने पर भी सलमान ने उन्हें माफ नहीं किया है. समय के साथ ये विवाद तो थमा लेकिन दोनों के रिश्ते में दूरियां कम नहीं हुई.



अरिजीत का करियर


आपको बता दें, 25 अप्रैल अप्रैल 1987 को अरिजीत (Arijit Singh) का जन्म पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद शहर में हुआ था. उनके पिता पंजाबी और मां बंगाली थीं. अरिजीत सिंह ने अपने करियर की शुरुआत साल 2005 में गायकी के रिएलिटी शो फेम 'गुरुकुल' से की थी. इसके बाद उन्होंने एक से बढ़कर एक खूबसूरत गाने गाए.