Arshad Warsi and Jeetendra: बॉलीवुड एक्टर अरशद वारसी (Arshad Warsi) ने अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल दोनों ही जिंदगियों में काफी उतार-चढ़ाव देखे हैं. लेकिन बीतते समय के साथ अरशद  वारसी ने साबित किया है वह किसी सुपरस्टार से कम टैलेंटेड नहीं हैं. अरशद वारसी ने एक लेटेस्ट इंटरव्यू में अपने स्ट्रगल के दिनों को याद किया है और बताया कि कैसे एक बार सुपरस्टार जीतेंद्र (Jeetendra) ने उन्हें सलाह दी थी और हिम्मत बनाए रखने के लिए कहा था. अरशद (Arshad Warsi Movies) ने बताया कि जीतेंद्र जी ने उन्हें एक बार कहा था कि 'यह सब एक दिन चला जाएगा, तेरे पास काम ही नहीं होगा'


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मुन्नाभाई से पहले 3-4 सालों तक नहीं मिला काम!


ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे के साथ लेटेस्ट इंटरव्यू में अरशद वारसी (Arshad Warsi Interview) ने अपने स्ट्रगल के दिनों को याद किया है. अरशद ने बताया कि मुन्ना भाई से पहले करीब 3-4 सालों तक उन्हें काम नहीं मिला. अरशद ने बताया कि उस दौरान उन्होंने क्या नोटिस किया- उस समय में उनकी तेरे मेरे सपने रिलीज हुई थी और जो भी उन्हें देखता यह कहता कि यह शख्स बहुत ही अच्छा है, कॉमेडी में बेहतर, डांस के साथ-साथ एक्शन भी कर लेता है. तब जब भी वह पार्टी में जाते थे, लोग उनके इर्द-गिर्द होते थे, लेकिन जब उनकी फिल्में पिटीं तो लोग उनसे भागने लगे. अरशद (Arshad Warsi Films) ने बताया कि यह तब था जब उन्होंने किसी से काम नहीं मांगा. 


जीतेंद्र ने कही थी अरशद वारसी से ऐसी बात


अरशद वारसी (Arshad Warsi Instagram) ने इंटरव्यू में बताया कि तेरे मेरे सपने के हिट होने के बाद उन्होंने कई फिल्में साइन कर ली थीं. फिर एक पार्टी में जीतेंद्र (Jeetendra) उनसे मिले और कहा- 'यह सब ना एक दिन चला जाएगा, तेरे पास काम ही नहीं होगा. और वही समय होगा जब तुम्हें मजबूत बने रहना होगा. जब तुम्हारे पास कुछ नहीं होगा तब तुम हार मान जाओगे, तुम नीचे चले जाओगे और फिर कभी ऊपर नहीं आ पाओगे.' अरशद ने फिर बताया कि जीतेंद्र का मतलब था कि यह वही समय होता है जब हम गलत फैसले लेने लगते हैं और गलत फिल्में करने लगते हैं और वो करने लगते हैं जो नहीं करना चाहिए था और एक बार कर लो तो फिर वापस आना बहुत मुश्किल होता है...