Sameer Wankhede On SRK Son Aryan: 2021 में, जब पूरे देश में कोरोना की दूसरी लहर ने आंतक मचा रखा था, तब बॉलीवुड में भी खलबली मची हुई थी, क्योंकि बॉलीवुड के किंग कहे जाने वाले शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को ड्रग्स केस में गिरफ्तार किया गया था. उन्हें नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने गिरफ्तार किया था. आर्यन खान करीब 25 दिन जेल में रहे और बाद में बेल पर छूटे थे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसके बाद उन्हें सभी आरोपों से बरी कर दिया गया था. हालांकि, इस केस ने खूब तुल पकड़ा था. इस दौरान शाहरुख और समीर वानखेड़े के बीच चैट लीक हो गई थी, जिसके बारे में समीर ने कहा कि उन्होंने वो चैट लीक नहीं की थी. समीर से जब पूछा गया कि क्या उन्हें आर्यन खान की गिरफ्तारी के लिए टारगेट किया गया था? तो उन्होंने कहा, 'मैं ऐसा नहीं कह सकता कि मुझे टारगेट किया गया था, लेकिन मैं लकी हूं कि मुझे मिडल क्लास लोगों से प्यार मिला'. 


आर्यन की गिरफ्तारी पर बोले समीर


उन्होंने कहा, 'कभी-कभी मुझे लगता है कि जो हुआ वह ठीक था क्योंकि मुझे बहुत प्यार मिला'. उन्होंने ये भी कहा कि बड़े लोग भी नियमों से ऊपर नहीं होते. उन्हें इसका कोई पछतावा नहीं है और अगर फिर से मौका मिला तो वो वही करेंगे. शाहरुख खान की लीक हुई चैट्स पर समीर वानखेड़े ने कहा कि वे इस बारे में बात नहीं कर सकते, क्योंकि उन्होंने कोर्ट में एफिडेविट दिया है. हालांकि, उन्होंने ये साफ किया कि उन्होंने वे चैट्स लीक नहीं की थीं. समीर ने कहा, 'मैं उतना कमजोर नहीं हूं कि चैट्स लीक करूं'. 


The Exorcist के बाद ये है दुनिया की सबसे डरावनी फिल्म, मुश्किल हो जाएगा 1 घंटा 33 मिनट अकेले बैठकर देखना; जिगरे में है दम तो ही देखें!


चैट लीक मामले पर क्या बोले समीर?


जब उनसे पूछा गया कि क्या चैट्स लीक कर शाहरुख और आर्यन को पीड़ित दिखाने की कोशिश की गई थी? तो समीर ने कहा, 'जिसने भी ऐसा किया, मैं उससे और कोशिश करने को कहूंगा'. समीर से जब पूछा गया कि क्या उनकी टीम ने आर्यन खान को परेशान किया? तो उन्होंने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि मैंने किसी बच्चे को गिरफ्तार किया था. 23 साल की उम्र में भगत सिंह ने देश के लिए अपनी जान दी थी, आप उन्हें बच्चा नहीं कह सकते'. 


Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal  पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.