Athiya Shetty Flaunt Baby Bump: बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी की बेटी आथिया शेट्टी और क्रिकेटर केएल राहुल जल्द ही माता-पिता बनने वाले हैं. दोनों ने पिछले महीने ये खुशी अपने के साथ शेयर की थी, जिसको लेकर उनके फैंस भी काफी एक्साइटेड हैं. उन्होंने बताया था कि वे अब दो से तीन होने वाले हैं. हालांकि, प्रेग्नेंसी की गुड न्यूज देने के बाद से कपल ने मीडिया से थोड़ी दूरी बना ली थी. वहीं, हाल ही में अब आथिया पहली बार अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आईं. उनका ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आथिया का ये वायरल वीडियो ऑस्ट्रेलिया का है, जिसमें उनके साथ अनुष्का शर्मा भी नजर आ रही हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि अथिया ने स्ट्रिप टॉप और डेनिम लॉन्ग स्कर्ट पहन रखी है, जबकि अनुष्का ने वाइट शर्च के साथ बेज कलर की पैंट पहने नजर आ रही हैं. दोनों नितीश कुमार रेडी के परिवार से मुलाकात करने के बाद क्रिकेट स्टेडियम में घूमती हुई दिखाई दीं. इस वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है. केएल राहुल और अथिया शेट्टी ने लंबे समय तक एक दूसरे को डेट करने के बाद 2023 में शादी की थी. 



पिछले महीने शेयर की थी गुड न्यूज 


अब शादी के लगभग एक साल बाद कपल अपने पहले बच्चे का स्वागत करने की तैयारी कर रहा है. पिछले महीने दोनों ने ये खुशखबरी अपने फैंस के साथ शेयर की थी, जिससे उनके फैंस के बीच खुशी की लहर दौड़ गई थी. अब दोनों अपने आने वाले बच्चे के लिए बेहद एक्साइटेड हैं. प्रेग्नेंसी के इस खास समय में अथिया अपने पति केएल राहुल के साथ समय बिता रही हैं. इस दौरान क्रिकेटर मेलबर्न में चल रही टेस्ट सीरीज में अपनी टीम का स्टेडियम में हौसला बढ़ा रहे हैं, जिसमें अथिया शेट्टी भी उनका साथ दे रही हैं. 


गोविंदा की वो जबरदस्त कॉमेडी फिल्म, जिसने 31 साल पहले बॉक्स ऑफिस पर रचा था इतिहास; आज भी है सुपर-डुपर हिट



अनुष्का शर्मा संग बिता रही समय


अथिया शेट्टी इन दिनों अपना ज्यादा समय अनुष्का शर्मा के साथ बिता रही हैं. हाल ही में विराट कोहली के एक फैन पेज पर दोनों की साथ में स्पॉट की गई तस्वीरें शेयर की गई थीं. वहीं, अगर आथिया के फिल्मी करियर की बात करें तो वो कुछ खास नहीं रहा. उन्होंने सलमान खान के बैनर तले बनी फिल्म 'हीरो' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था, लेकिन कुछ फिल्मों के बाद उन्होंने एक्टिंग से दूरी बना ली. अब वे क्रिकेटर केएल राहुल के साथ अपनी शादीशुदा जिंदगी को एंजॉय कर रही हैं और अब जल्द ही मां बनने वाली हैं. 


Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal  पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.