Jawan 2 Shah Rukh Khan Movie: शाहरुख खान की जवान ने दुनियाभर में डंका बजाया हुआ है. महज 9 दिनों में जवान ने वर्ल्डवाइड 700 करोड़ का बिजनेस कर डाला है. ऐसे में फिल्म के डायरेक्टर एटली कुमार (Atlee Kumar) की खुशी का कोई ठिकाना नहीं है. एटली कुमार ने जवान (Jawan Movie) की ताबड़तोड़ सक्सेस के बाद फिल्म के सीक्वल पर बड़ा अपडेट दे डाला है. एटली कुमार (Atlee Kumar Jawan) का कहना है कि ऐसे तो उन्होंने अपनी हर फिल्म की एडिंग ओपन छोड़ी है लेकिन किसी का सीक्वल नहीं बनाया लेकिन वह जवान का आज नहीं तो कल लेकर आएंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एटली ने जवान के सीक्वल पर दिया अपडेट


एटली कुमार (Atlee Kumar Films) ने हाल ही में पिंकविला को एक इंटरव्यू दिया है. जहां एटली ने बताया- मेरी हर फिल्म की एडिंग ओपन रहती है लेकिन आज तक मैंने कभी किसी फिल्म का सीक्वल बनाने के बारे में नहीं सोचा है. जवान (Jawan Sequel) के लिए अगर कुछ मजबूत मिला तो वह पार्ट 2 बनाएंगे. इसका एंड भी ओपन ही रखा है. मैं अभी या फिर बाद में जवान का सीक्वल लेकर आ सकता हूं. लेकिन आऊंगा जरूर.


 शाहरुख खान और थलपति विजय के साथ बनाएंगे फिल्म?


दरअसल, जवान (Jawan Box Office Collection) के रिलीज होने से पहले ऐसी चर्चा थी कि फिल्म में मेगास्टार थलपति विजय (Thalpathy Vijay Movies) का कैमियो होगा. लेकिन वह दिखाई नहीं दिए. इंटरव्यू में यही बात एटली कुमार से पूछी गई तो डायरेक्टर ने कहा- मैंने थलपति विजय से कैमियो करने के लिए क्यों नहीं पूछा, इसकी वजह है. मैं शाहरुख सर और विजय सर के लिए अलग से कुछ लिखूंगा. दोनों ने मेरे करियर को अहम मोड़ दिया है.  ऐसे में शाहरुख (Shah Rukh Khan) औऱ विजय सर के लिए एक स्क्रिप्ट लाऊंगा और उनके साथ फिल्म बनाऊंगा. बता दें, जवान की सक्सेस के बाद शाहरुख खान ने अपनी नई फिल्म डंकी की रिलीज डेट भी अनाउंस कर डाली है.