City Of Dreams 3 Trailer: हॉटस्टार की पॉपुलर वेब सीरीज सिटी ऑफ ड्रीम्स के अब तक के दोनों सीजन सक्सेसफुल और जबरदस्त हिट रहे हैं ऐसे में अब सिटी ऑफ ड्रीम्स सीजन 3 (City Of Dreams 3) का आना लामिजी था और ये होने जा रहा है. तीसरे सीजन का ट्रेलर रिलीज हो चुका है जिसे लेकर लोगों के बीच काफी उत्सुकता है. क्योंकि इस बार सत्ता को कोई भी हाथ से जाने नहीं देना चाहता है. जंग इस बार सिर्फ गायकवाड़ के बीच ही नहीं होगी बल्कि कई और किरदार सपनों के शहर पर राज करने का सपना पाले बैठे हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

होगी आर-पार की जंग
पहले दोनों सीजन के दौरान गायकवाड़ आपस में ही उलझे दिखे थे. सत्ता की खातिर अपनो का खून करना हो या फिर पिता की इच्छा के विरुद्ध बेटी का सियासत में आना सब कुछ दर्शक देख चुके हैं लेकिन वो कहते हैं कि सत्ता का मतलब वंशवाद नहीं यही वजह है कि इस बा जगदीश गुरव यानि गुरव काका भी पावर चाहते हैं फिर चाहे वो किसी का गला दबाकर ही क्यों ना मिले. 



यानि इस बार साम दाम दंड भेद सब कुछ अपनाकर सत्ता को हथियाने की कोशिश की जाएगी फिर चाहे एक बार और अपनों को अपनों की बलि ही क्यों ना देनी पड़ी. लेकिन पेंच ये है कि अब तक अलग-अलग लड़ रहे गायकवाड़ एक नजर आएंगे. यानि इस बार मुकाबला गायकवाड़ बनाम बाकियों का होगा.



26 मई को होगी रिलीज
हॉटस्टार पर अतुल कुलकर्णी, सचिन पिलगांवकर और प्रिया बापट स्टारर ये सीरीज 26 मई को रिलीज होगी. कुछ समय पहले ही इसका ट्रेलर रिलीज हुआ है जिसके कैप्शन में लिखा गया था- गायकवाड़ का रिश्ता महाराष्ट्र के साथ अभी खत्म नहीं हुआ है. आप भी तो यही चाहते थे. आपको बता दें कि इस बार महाराष्ट्र की राजनीति में पिछले दिनों जो कुछ हुआ उसी की झलक देखने को मिलेगी.