आयुष्मान खुराना का भाई के साथ पुराना VIDEO हुआ वायरल, बोले- `यहां से शुरुआत हुई थी`
Ayushmann Khurrana and Aparshakti Khurana: फिल्म इंडस्ट्री में बड़ा मुकाम हासिल करने से पहले आयुष्मान खुराना और अपारशक्ति खुराना ने रेडियो और टेलीविजन शो में काम किया था. दोनों भाइयों का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों भाई एक ऑडिशन देते हुए नजर आ रहे हैं.
Ayushmann Khurrana and Aparshakti Khurana: आयुष्मान खुराना और अपारशक्ति खुराना ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक पुराना वीडियो साझा किया, जो मनोरंजन जगत में खुराना बंधुओं के करियर की शुरुआत को दिखाता है. यह एक सिंगिंग रिएलिटी शो का पुराना ऑडिशन वीडियो है, जिसमें आयु्ष्मान और अपारशक्ति को पहचानना भी मुश्किल हो रहा है. हालांकि, इस वीडियो के वायरल होने के बाद फैन्स दोनों भाइयों की कड़ी मेहनत की जमकर तारीफ कर रहे हैं.
आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) और अपारशक्ति खुराना (Aparshakti Khurana) दोनों ही बॉलीवुड के सबसे प्रतिभाशाली और हैंडसम अभिनेताओं में से एक हैं. दोनों ही अभिनेताओं ने न केवल अपने अभिनय और गुड लुक से हमें मंत्रमुग्ध किया, बल्कि अपने सिंगिंग टैलेंट से भी काफी इंप्रेस किया है. आयुष्मान और अपारशक्ति ने अपने करियर की शुरुआत में एक सिंगिंग टैलेंट शो में ऑडिशन दिया था, जिसका वायरल वीडियो खुद आयुष्मान और अपारशक्ति ने भी शेयर किया है.
दोनों भाइयों ने शेयर किया पुराना वीडियो
आयुष्मान खुराना और अपारशक्ति खुराना दोनों ने ही इस वायरल वीडियो को शेयर किया. आयुष्मान खुराना ने लिखा, ''यहां से शुरुआत हुई थी. सपने देखने का हक हर किसी को है. व्यक्तिगत अनुभव से सबक- किसी की मानवीय क्षमता को कम नहीं करना.'' वीडियो में आगे दिखाया गया है कि ऑडिशन राउंड पास करते ही दोनों भाई खुशी से नाच रहे हैं. हालांकि, वे ऑडिशन में सफल हो गए, लेकिन वे अंतिम कट में जगह नहीं बना सके.
आयुष्मान खुराना करियर
फिल्म इंडस्ट्री में बड़ा मुकाम हासिल करने से पहले आयुष्मान और अपारशक्ति दोनों ने रेडियो और टेलीविजन शो में काम किया था. आयुष्मान एमटीवी रोडीज सीजन 2 के विजेता भी हैं. आयुष्मान ने 'विक्की डोनर' से बॉलीवुड में डेब्यू किया. उन्हें बधाई हो, दम लगा के हईशा, ड्रीम गर्ल सीरीज, बाला और बरेली की बर्फी जैसी फिल्मों में उनकी भूमिकाओं के लिए जाना जाता है. उनके नाम आर्टिकल 15, गुलाबो सिताबो और अनेक जैसी समीक्षकों द्वारा प्रशंसित फिल्में भी हैं. अभिनेता को 2018 की फिल्म अंधाधुन में उनके प्रदर्शन के लिए बेस्ट एक्टर का नेशनल फिल्म अवॉर्ड दिया गया था.
अपारशक्ति खुराना करियर
वहीं, अपारशक्ति खुराना ने पिछले साल प्राइम वीडियो सीरीज 'जुबली' में अपने शानदार प्रदर्शन से सुर्खियां बटोरीं. उन्होंने बिनोद दास उर्फ मदन कुमार की भूमिका निभाई थी. उन्होंने 2016 में 'दंगल' से बॉलीवुड में कदम रखा. वह स्त्री, बद्रीनाथ की दुल्हनिया, बाला, लुका छुपी, हैप्पी फिर भाग जाएगी, पति, पत्नी और वो और सात उचक्के जैसी फिल्मों में भी नजर आए.