एक्टर Saahil Chadha और पत्नी Promila एक्सीडेंट के बाद भर्ती, एंबुलेंस से हुई टक्कर
एक्टर साहिल चड्ढा (Saahil Chadha) और उनकी पत्नी प्रोमिला (Promila) का रोड एक्सीडेंट हो गया है. उनकी कार की टक्कर एंबुलेंस से हुई है.
नई दिल्ली: महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की 'बागबान' (Baghban) जैसी सुपरहिट फिल्म में दमदार एक्टिंग से लोगों का दिल जीतने वाले एक्टर साहिल चड्ढा (Saahil Chadha) और उनकी पत्नी प्रोमिला (Promila) का रोड एक्सीडेंट हो गया है. उनकी कार की टक्कर एंबुलेंस से हुई है. एक्सीडेंट में दोनों घायल हैं और मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती हैं, जहां उनका इलाज किया जा रहा है.
पत्नी के पैर में दो फ्रैक्चर
साहिल और उनकी पत्नी प्रोमिला (Saahil Chadha Promila Accident) 12 मई को मुंबई के जेवियर्सस कॉलेज के पास अपनी कार से कहीं जा रहे थे, जहां तेजी से सामने जा रही एक एंबुलेंस से उनकी टक्कर हो गई. इस सड़क हादसे में प्रोमिला के पैर में दो फ्रैक्चर हुए हैं, जबकि साहिल के पेट और जांघ में बहुत सी चोटें आई हैं.
दोनों हुए थे कोविड 19 पॉजिटिव
बता दें कि बीते दिनों साहिल चड्ढा (Saahil Chadha) और प्रोमिला (Promila) दोनों को कोविड 19 का संक्रमण हुआ था. जिसके बाद 20 दिन तक क्वारंटीन होने के बाद दोनों अब नॉर्मल लाइफ जी रहे थे लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था और उनका एक्सीडेंट हो गया. जानकारी के अनुसार साहिल को गंभीर चोट नहीं लगी है और वो दो चार दिन में अस्पताल से वापस घर लौट आएंगे.
क्या बोले साहिल
इस एक्सीडेंट के बारे में बात करते हुए साहिल ने ईटाइम्स को से कहा, 'जीवन का एक बड़ा हादसा टल गया है. ईश्वर से आशीर्वाद से हमें ज्यादा चोट नहीं आई हैं. जो कुछ भी हुआ वह बेहद चौंकाने वाला और डरावना था.' साथ ही साथ साहिल ने यह जानकारी भी दी है कि पुलिस ने एंबुलेंस ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है.
साहिल इन फिल्मों में आए नजर
साहिल चड्ढा के करियर के बारे में बात करें तो वह कई साल से इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. वह कई फिल्मों में काम कर चुके हैं. 'बागबान', 'सेक्शन 375' और 'थोड़ी लाइफ थोड़ा मैजिक' जैसी कई फिल्में शामिल हैं.
VIDEO
इसे भी पढ़ें: Amitabh Bachchan को लगी कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज, PHOTO को दिया मजेदार कैप्शन