हिंदी सिनेमा के सबसे बड़े स्टार कर रहे फिल्म की डबिंग.. इस पर क्या बोले ‘मुफासा: द लॉयन किंग’ के डायरेक्टर बैरी?
Barry Jenkins: बॉलीवुड किंग शाहरुख खान इन दिनों अपनी डबिंग फिल्म `मुफासा: द लायन किंग` को लेकर सुर्खियों में हैं. इस फिल्म में उनके दोनों बेटे आर्यन और अबराम ने भी अपनी आवाज दी है. इसी बीच फिल्म के डारेक्टर ने उनकी डबिंग के बारे में बात करते हुए कहा कि...
Barry Jenkins On Shah Rukh Khan Dubbing: डिज्नी की नई मोस्ट अवेटेड अपकमिंग फिल्म ‘मुफासा: द लॉयन किंग’ इस हफ्ते भारत समेत पूरी दुनिया में रिलीज हो रही है. ये फिल्म 2019 में आई ‘द लॉयन किंग’ का प्रीक्वल है. इसमें मुफासा के बचपन, उसकी किशोरावस्था और उन संघर्षों को दिखाया गया है, जिनसे गुजरकर वो जंगल का राजा बना. फिल्म ये भी सिखाती है कि राजा बनने के लिए प्रजा का समर्थन होना कितना जरूरी है. इस फिल्म का डायरेक्शन ऑस्कर विजेता बैरी जेनकिंस ने किया है.
जिन्होंने हाल ही में एक मीडिया हाउस से बात करते हुए इस फिल्म के बारे में बात की. साथ ही उन्होंने शाहरुख खान और उनके बेटे के डबिंग को लेकर भी बात की. सबसे पहले उन्होंने जेम्स अर्ल जोन्स के बारे में बात करें, जिन्होंने 1994 में रिलीज ओरिजन फिल्म ‘द लॉयन किंग’ में मुफासा को अपनी आवाज दी थी. उन्होंने कहा, ये बेहद खास अनुभव है. ‘द लायन किंग’ से हर किसी की बचपन की यादें जुड़ी हैं. अगर ध्यान से देखें तो ऐसा लगता है जैसे जेम्स अर्ल जोन्स एक पिता की तरह हैं. उनकी फादर फिगर इमेज के साथ ही मैं बड़ा हुआ हूं'.
फिल्म के साथ रखते हैं खास जुड़ाव
उन्होंने आगे बात करते हुए कहा, 'मेरे जीवन में ऐसी कोई दूसरी इमेज नहीं रही. इसलिए मुफासा जैसे किरदार में उनकी मौजूदगी एक अलग असर लाती है. उनकी एनर्जी हमेशा हमारे साथ रही. इस साल उनके निधन के बाद, उन्हें सम्मान देना हमारा कर्तव्य बनता है'. बैरी ने इस फिल्म के बारे में बात करते हुए कहा, 'जब मैंने ये फिल्म साइन की, तो मुझे इसकी गहराई का अंदाजा नहीं था. ये तब समझ में आना शुरू हुआ जब मैंने स्क्रीनप्ले जेफ नैथनसन के साथ काम करना शुरू किया'. उन्होंने आगे कहा, 'मैं फिल्म को केवल महसूस कर पाया'.
पकड़े गए सुनील पाल-मुश्ताक खान के किडनैपर्स, किया बड़ा खुलासा; रडार पर था बॉलीवुड का ये खूंखार 'विलन'
शाहरुख खान की डबिंग पर की बात
साथ ही उन्होंने शाहरुख खान की डबिंग पर बात करते हुए कहा, 'हां, मुझे पता है कि हिंदी सिनेमा के सबसे बड़े स्टार शाहरुख खान फिल्म ‘मुफासा’ को हिंदी में डब कर रहे हैं और मुझे ये भी मालूम है कि उनके बेटे ने भी इस फिल्म के लिए डबिंग की है. मेरी ख्वाहिश है कि मैं उनसे संपर्क कर सकूं. मैंने इस फिल्म के हिंदी डबिंग डायरेक्टर से बात की है. ये वाकई दिलचस्प है कि इतना बड़ा स्टार अपने परिवार के साथ इस फिल्म में एक परिवार की कहानी को आवाज दे रहा है. बता दें, ये फिल्म 20 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.