Varun Dhawan: इन दिनों अपनी अपकमिंग एक्शन फिल्म 'बेबी जॉन' को लेकर सुर्खियों में छाए वरुण धवन ने हाल ही में देश के केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से एक इवेंट में मुलाकात की. इसी बीच एक्टर ने उनको 'देश के हनुमान' बताते हुए उनसे 'रामाणय' को लेकर ये सवाल पूछा, जो तेजी से वायरल हो रहा है.
Trending Photos
Varun Dhawan On Amit Shah: बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन पहली वेब सीरीज 'सिटाडेल: हनी बनी' की सक्सेस के बाद अपनी अपकमिंग एक्शन फिल्म 'बेबी जॉन' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. फिल्म की रिलीज से पहले एक्टर एक मीडिया इवेंट में का हिस्सा बनने दिल्ली पहुंचे थे. जहां उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से कई दिलचस्प सवाल किए, जिनमें से एक सवाल ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा. इतना ही नहीं, अमित शाह ने इस सवाल का बहुत मजेदार जवाब भी दिया, जो वायरल हो रहा है.
उनके इस जवाब को सुनने के बाद खुद वरुण धवन भी उनकी तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाए. उन्होंने इस इवेंट के दौरान अमित शाह को 'देश का हनुमान' बताया. दरअसल, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन शनिवार को एक मीडिया इवेंट में शामिल हुए. इस इवेंट के दौरान वरुण ने एक रिपोर्टर की तरह अमित शाह से कुछ सवाल किए. इसी दौरान अमित शाह ने मजाक में वरुण से कहा, 'पत्रकार मत बन जाना इन लोगों की तरह'. वरुण ने हंसकर जवाब में कहा, 'नहीं सर'.
अमित शाह ने बताया राम और रावण के बीच अंतर
इसके बाद वरुण ने कहा, 'आपने जो कुछ भी कहा, उससे मैं बहुत प्रभावित हुआ. मुझे बस एक सवाल पूछना था, भगवान राम और रावण में सबसे बड़ा अंतर क्या था?'. अमित शाह ने उनके सवाल का जवाब देते हुए कहा, 'कुछ लोग धर्म को अपनी जिम्मेदारी समझते हुए काम करते हैं, जबकि कुछ लोग अपने फायदे के हिसाब से धर्म को समझते हैं. यही फर्क है राम और रावण में. राम ने धर्म के मुताबिक जीवन जिया, जबकि रावण ने धर्म को अपनी मनमर्जी से बदलने की कोशिश की'.
अमित शाह को बताया 'देश के हनुमान'
इसके बाद वरुण ने कहा, 'एक समय में मैंने सोचा था कि रावण को ज्ञान का अहंकार था, जबकि भगवान राम को अहंकार का ज्ञान था'. इसके बाद अमित शाह ने कहा कि ये दोनों ही अहंकार की परिभाषा में आते हैं. इसके बाद वरुण ने कहा, 'मैंने आपको बहुत बार टीवी पर देखा है, लेकिन आज पहली बार लाइव देख रहा हूं. कुछ लोग आपको पॉलिटिक्स का चाणक्य कहते हैं, लेकिन मैं कहता हूं कि आप हमारे हनुमान हैं, जो बिना किसी स्वार्थ के देश की सेवा कर रहे हैं'. उनकी इस बातचीत को काफी पसंद किया जा रहा है.
कब रिलीज होगी 'बेबी जॉन'?
वरुण धवन की नई फिल्म 'बेबी जॉन' के बारे में बात करें तो ये एक डार्क थ्रिलर फिल्म है, जो क्रिसमस के मौके पर 25 दिसंबर, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इस फिल्म का डायरेक्शन साउथ निर्देशक एथली ने किया है. फिल्म में वरुण धवन के साथ कीर्ति सुरेश, वामिका गब्बी और जैकी श्रॉफ जैसा शानदार कलाकार साथ नजर आएंगे. इसके अलावा, फिल्म में सलमान खान भी एक छोटे से रोल में दिखेंगे. इस फिल्म को लेकर फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.