Govinda on Bhagam Bhag 2: 18 साल पहले आई गोविंदा, अक्षय कुमार और परेश रावल की फिल्म 'भागम भाग' को लेकर सोशल मीडिया पर फिर से बज बना हुआ है. ऐसी खबरें आ रही हैं जिसकी वजह इस फिल्म का सीक्वेल है. इन खबरों के बाद से फैंस लगातार ये उम्मीद लगाए बैठे हैं कि फिल्म इस तिकड़ी की वापसी होगी. लेकिन इन खबरों को लेकर गोविंदा ने खुलासा किया और बताया कि फिलहाल 'भागम भाग 2' के लिए उन्हें किसी ने अप्रोच नहीं किया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नहीं किया अप्रोच


मिड डे को दिए इंटरव्यू में गोविंदा ने इस बारे में बात की. एक्टर ने कहा- 'उन्हें किसी ने भी इसके लिए अभी तक संपर्क नहीं किया है. ना ही इस बारे में किसी से कोई बात हुई है. 'भागम भाग' और कई फिल्मों के सीक्वेल की कई खबरें लगातार आ रही हैं. इनमें पार्टनर भी है.'


 



2024 की मोस्ट पॉपुलर स्टार बनीं ये हसीना, ऐश्वर्या-शाहरुख-दीपिका को दी मात,जमाया नंबर 1 पर कब्जा,  ये है IMDb की पूरी लिस्ट


क्या करेंगे 'भागम भाग 2' का सीक्वेल?
एक्चर से पूछा गया कि क्या वो 'भागम भाग 2' का सीक्वेल आया तो उसमें काम करेंगे? इस सवाल का जवाब देते हुए एक्टर ने कहा- 'मुझे पता है कि आजकल सीक्वेल काफी ज्यादा पॉपुलर हैं. लेकिन किसी भी सुझाव मान्यताओं या फिर लोकप्रियता पर नहीं जाना चाहिए. अगर मैं कोई प्रोजेक्ट करता हूं तो मुझे उसकी पूरी चर्चा करनी होती हैं. फिल्म की कहानी, मेरा किरदार और निर्देशक तक.'


 



देवेंद्र फडणवीस के शपथ ग्रहण में उमड़ा बॉलीवुड, पूरे स्वैग में पहुंचे सलमान, अंबानी के बगल में बैठे शाहरुख


2025 के मिड में शुरू हो सकता है काम


रिपोर्ट की मानें तो इस फिल्म के राइट्स रोअरिंग रिवर प्रोडक्शंस की सरिता अश्विन वर्दे ने शेमारू एंटरटेनमेंट से ले लिए हैं. ये फिल्म की कहानी पर भी काम कर रही हैं. खबरों की मानें तो ये शेमारू के साथ मिलकर ये फिल्म बनाएंगी. इस फिल्म की टीम से जुड़े सूत्रों की मानें तो सरिता का ये कहना है उन्होंने इस फिल्म के सीक्वेल के लिए ज्यादा वक्त ले लिया.लेकिन अब ये फिल्म फाइनली बनेगी. क्योंकि भागम भाग एक ऐसी फिल्म है जिसका सीक्वेल जरूर बनना चाहिए. खबरों कि मानें को साल 2025 के मिड में ये फिल्म फ्लोर पर जा सकती है. लेकिन इसका कुछ भी आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है.


 


 


 


Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.