Bharti Singh Breaks Down: मलाइका अरोड़ा के नए ओटीटी शो के हर एपिसोड में एक नया गेस्ट आता है जो मलाइका के जीवन के किसी न किसी हिस्से के बारे में बात करता है. हाल ही में आए प्रोमो के हिसाब से अगली गेस्ट कॉमेडियन भारती सिंह (Bharti Singh) हैं. भारती सिंह और मलाइका का जो प्रोमो वीडियो सामने आया है उसमें भारती मलाइका के ट्रोलर्स को एक करारा जवाब दे रही हैं. एपिसोड में, भारती जो मलाइका के ट्रोलर्स से लड़ने आई थीं, अपनी ट्रोलिंग को याद करके रो पड़ीं. उन्हें मलाइका ने चुप कराया और कंसोल भी किया. भारती ने बताया कि उन्हें अपने मोटापे पर किस तरह की बातें सुननी पड़ती हैं और लोग उन्हें किसी भी मौके पर ट्रोल करना नहीं छोड़ते हैं, यहां तक उनकी शादी पर भी उन्हें बहुत कुछ सुनाया गया था...  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Moving In with Malaika में पहुंचीं Bharti Singh 


जैसा कि हमने आपको अभी बताया, मलाइका के नए ओटीटी शो में भारती सिंह (Bharti Singh) को इन्वाइट किया गया है. भारती सिंह को इसलिए बुलाया गया ताकी वो मलाइका को ट्रोल करने वाले लोगों की 'बैंड बजा सकें' लेकिन इसी दौरान इस कॉमेडियन-एक्ट्रेस को अपनी ट्रोलिंग भी याद आ गई और वो उस बारे में सोचकर बहुत रोईं भी. 


Bharti Singh की इस तरह होती है ट्रोलिंग


शो में भारती सिंह ने मलाइका अरोड़ा को बताया कि सोशल मीडिया पर उन्हें भी बहुत ट्रोल किया जाता है और ट्रोलर्स उनकी बेइज्जती करने का कोई मौका नहीं छोटे हैं. उनके मोटापे को लेकर लोग बहुत कुछ सुनाते हैं; उन्हें कहते हैं कि वो ज्यादा नहीं खाएं, आगे चलकर उनका क्या होगा, उनकी आगे चलकर शादी और लड़कियां इतना नहीं खाया करती हैं. 


इतना ही नहीं, भारती ने बताया कि जब उन्होंने हर्ष से शादी की थी तब भी लोगों ने उन्हें बहुत सुनाया था. कुछ लोग उनकी जोड़ी को मां-बेटे की जोड़ी बता रहे थे तो कुछ ने उन्हें हाथी-चींटी की जोड़ी कहा. लोग कहते थे कि भारती ने किसी बच्चे से शादी कर ली. फेरों की तस्वीरों पर लोगों ने कमेंट किया कि एक भैंस और बकरी की शादी हो रही है. 


फूट-फूटकर रोईं भारती, मलाइका ने किया कंसोल 


इस सबके बारे में बताते हुए भारती इमोशनल हो गईं और फूट-फूटकर रोने लगीं. भारती के आंसू बहने लगे और जो कॉमेडियन खुद ट्रोलर्स का जवाब देने आई थीं, वो अपनी ट्रोलिंग याद करके रो पड़ीं. मलाइका ने बहुत प्यार से भारती को चुप कराया और उन्हें गले लगाते हुए कहा कि ऊनें ट्रोलिंग को दिल पर नहीं लेना चाहिए.  


पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं.