अल्लू अर्जुन ने आखिरकार उस बच्चे से मुलाकात की जो बुरी तरह भगदड़ में घायल हो गया था. ये वही केस है जिस चलते एक्टर को जेल तक जाना पड़ा था. एक्टर का वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है. चलिए दिखाते हैं क्लिप.
Trending Photos
एक्टर अल्लू अर्जुन ने संध्या थिएटर भगदड़ में घायल हुए बच्चे श्रीतेजा से मंगलवार को बेगमपेट के केआईएमएस अस्पताल में मुलाकात की. अस्पताल में भर्ती घायल बच्चे से मुलाकात करने के बाद वह रवाना हो गए. इससे पहले पुलिस ने इस मामले में उन्हें सचेत किया था. चलिए बताते हैं क्या है पूरा मामला.
अभिनेता का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह अस्पताल से बाहर निकलते नजर आए. अभिनेता के लुक में भी काफी बदलाव देखा गया. वह अपने हेयर स्टाइल को चेंज कर चुके हैं. बड़े बालों को उन्होंने छोटे बालों में बदल लिया है.
घायल बच्चे से अल्लू अर्जुन ने की मुलाकात
4 दिसंबर को हैदराबाद स्थित संध्या थिएटर में 'पुष्पा 2' के प्रीमियर के दौरान हुई भगदड़ में एक महिला की मौत हो गई थी. वहीं, मृतक महिला का बच्चा घायल हो गया था. घायल बच्चे का बेगमपेट के केआईएमएस अस्पताल में इलाज चल रहा है, जिससे मंगलवार को अभिनेता ने मुलाकात की और हालचाल जाना.
BREAKING: Allu Arjun finally visits Pushpa Sandhya theatre stampede victim Sri Tej at KIMS Hospital. pic.twitter.com/Sy99y6q558
— Manobala Vijayabalan (@ManobalaV) January 7, 2025
अब कैसी है घायल की हालत
घायल बच्चे के पिता ने हाल ही में अपडेट देते हुए बताया था कि उसकी सेहत में सुधार हो रही है. भगदड़ मामले में शुक्रवार को नामपल्ली कोर्ट ने अल्लू अर्जुन की नियमित जमानत याचिका मंजूर कर ली थी.
जमानत याचिका
अल्लू अर्जुन की नियमित जमानत याचिका पर नामपल्ली कोर्ट ने 27 दिसंबर को सुनवाई की थी. लेकिन, पुलिस ने जमानत याचिका पर जवाबी दलीलें दाखिल करने के लिए समय मांगा था, इसलिए कोर्ट ने सुनवाई 30 दिसंबर तक के लिए स्थगित कर दी थी. इसके बाद 30 दिसंबर को कोर्ट ने याचिकाकर्ता की दलील और पुलिस द्वारा दायर जवाबी दलीलें सुनी और फिर कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया, जिसे शुक्रवार को सुनाया गया था.
Hyderabad, Telangana: Allu Arjun visited KIMS Hospital to check on Sri Teja, the child injured in the Sandhya Theatre incident, and learned about his health before heading home pic.twitter.com/kHgCiCSS1v
— IANS (@ians_india) January 7, 2025
अल्लू अर्जुन का केस
अल्लू अर्जुन को 4 दिसंबर को संध्या थिएटर में 'पुष्पा 2: द रूल' के प्रीमियर शो के दौरान हुई भगदड़ के सिलसिले में दर्ज मामले में 13 दिसंबर को गिरफ्तार किया गया था, जिसमें एक महिला की मौत हो गई थी. अभिनेता को नामपल्ली कोर्ट में पेश किया गया था, जहां उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. इसके बाद उनके वकीलों ने हाई कोर्ट में अपील की, जहां से उन्हें उसी दिन अंतरिम जमानत मिल गई थी.
एजेंसी: इनपुट
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.