VIDEO: रोमांटिक हुए कार्तिक आर्यन, ऐसा गाया `बेइरादा` गाना, मिनटों में हुआ वायरल
Bhool Bhulaiyaa 3 फिल्म के प्रमोशन में कार्तिक आर्यन जुटे हैं. फिल्म दिवाली पर रिलीज होगी जिसे लेकर फैंस का एक्साइटमेंट हाई लेवल पर है. इस दौरान एक्टर ने फिल्म का एक गाना गाया जो तेजी से वायरल हो रहा है.
Bhool Bhulaiyaa 3: 'भूल भुलैया 3' फिल्म के प्रमोशन में कार्तिक आर्यन वो सब कुछ कर रहे जो ऑडियंस को थिएयर खींच के ला सके. हाल ही में एक इवेंट हुआ जिसमें एक्टर सिंगिंग में भी हाथ आजमाते नजर आए. इस वीडियो में कार्तिक आर्यन ब्लैक-शर्ट और पैंट में हैं. एक्टर ने अपनी फिल्म का 'बेइरादा' गाना गाने के लिए जैसे ही हाथ में माइक पकड़ा तो सभी उनके रंग में रंग गए. कार्तिक आर्यन का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
कार्तिक का बेइरादा गाना
इस वीडियो में कार्तिक आर्यन हाथ में माइक लेकर जैसे ही 'भूल भुलैया 3' का 'बेइरादा' गाना गाते हैं तो सभी फैंस खुशी से झूम उठते हैं. ये गाना मिनटों में वायरल हो गया. जिस पर फैंस भर-भरके कमेंट कर रहे हैं.
कॉस्मेटिक सर्जरी करवाकर आलिया भट्ट का बिगड़ गया हुलिया? अब एक्ट्रेस ने ऐसी लताड़ लगाई कि ट्रोल्स की 7 पुश्ते रखेंगी याद
'आमी जे तोमार' ने बढ़ाया एक्साइटमेंट
विद्या बालन और कार्तिक आर्यन 'भूल भुलैया 3' का जमकर प्रमोशन कर रहे हैं. हालांकि तृप्ति डिमरी फिल्म के प्रमोशन से कोसों दूर है. हाल ही में इस फिल्म का मोस्ट अवेटेड गाना 'आमी जे तोमार' का टीजर रिलीज हुआ जिसे फैंस ने खूब पसंद किया. इस गाने में माधुरी और विद्या बालन फेस ऑफ करती दिखीं. इन दोनों की दमदार केमिस्ट्री ने फैंस को चंद मिनट के वीडियो में ही इंप्रेस कर दिया. हालांकि अब फैंस पूरे गाने को देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
'सिंघम अगेन' से होगी टक्कर
'भूल भुलैया 3' दिवाली पर रिलीज होगी. ऐसे में सीधे तौर पर फिल्म की रोहित शेट्टी की 'सिंघम अगेन' से टक्कर होगी. फिल्म को लेकर फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं. अब देखना होगा कि कौन सी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर क्या धमाल कर पाती है. फिलहाल दोनों फिल्मों के स्टार्स फिल्म का जमकर प्रमोशन कर रहे हैं.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.