दिवाली पर होगा `मंजुलिका` और `रूह बाबा` के बीच महासंग्राम, विद्या नहीं, माधुरी दीक्षित को देख कांप उठेगी आत्मा
`भूल भुलैया 3` में मंजुलिका आखिर कौन होने वाली है. इसे लेकर हर फैन कंफ्यूज है. इस बार सबसे बड़ा अपडेट ये है कि कार्तिक आर्यन और विद्या बालन की फिल्म में माधुरी दीक्षित की भी एंट्री हुई है जो कि काफी दमदार रोल में दिख रही हैं. वह खुद को मंजुलिका भी बता रही हैं.
अनीस बज्मी की हॉरर-कॉमेडी 'भूल भुलैया 3' दिवाली पर सिनेमाघरों में दस्तक दे रही है. इस बार 'भूल भुलैया 3' को लेकर सबसे ज्यादा कंफ्यूजन इस बात को लेकर है कि मंजुलिका कौन है, विद्या बालन या माधुरी दीक्षित. 'भूल भुलैया' फ्रेंचाइजी में पहली बार माधुरी दीक्षित की एंट्री हुई है और वो भी जबरदस्त रोल में. टी-सीरीज ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसके बाद ये साफ नजर आ रहा है कि माधुरी ही मंजुलिका के रोल में हैं.
विद्या बालन ने माधुरी दीक्षित के साथ धमाकेदार मुकाबले की एक रोमांचक क्लिप जारी की है. फिल्म निर्माताओं ने फिल्म के प्रचार में कोई कसर नहीं छोड़ी है. कई टीजर और ट्रेलर जारी करने के बाद शुक्रवार को टी-सीरीज ने भी अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर एक नया टीजर जारी किया, जिस पर लिखा है 'इस दिवाली, रूह बाबा बनाम मंजुलिका देखने के लिए तैयार हो जाइए!'
'भूल भुलैया 3' का नया टीजर
वीडियो की शुरुआत कार्तिक आर्यन की कमेंट्री से होती है, जिसमें वो कहते हैं कि केवल मूर्ख ही भूतों से डरते हैं. उसी समय माधुरी दीक्षित मंजुलिका के रूप में चिल्लाती सामने आती हैं और कहती हैं 'आप तो डर गए'. इसके बाद कार्तिक का किरदार रूह बाबा विद्या से कहता है 'मंजू, मैं तुम्हारे लिए आ रहा हूं'.
ये एक फिल्म ही दिमाग के तंतु हिलाने के लिए है काफी, बड़ी-बड़ी फिल्मों को कुचलकर OTT पर बनी नंबर 2
केबीसी में आएंगे कार्तिक और विद्या
इस बीच कार्तिक और विद्या लोकप्रिय गेम शो 'कौन बनेगा करोड़पति 16' पर फिल्म का प्रचार करते नजर आएंगे. उनका एपिसोड शुक्रवार प्रसारित होगा. एपिसोड के कई प्रोमो पहले ही जारी किए जा चुके हैं, जिसे लेकर प्रशंसक उत्साहित हैं और बेसब्री से फिल्म की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं.
'भूल भुलैया 3' की कास्ट और रिलीज डेट
अनीस बज्मी की आगामी फिल्म में कार्तिक आर्यन के साथ विद्या बालन, माधुरी दीक्षित, संजय मिश्रा, तृप्ति डिमरी और राजपाल यादव, संजय मिश्रा समेत अन्य कलाकार अहम रोल में हैं. यह भूल भुलैया फ्रेंचाइजी की तीसरी किस्त है. फिल्म 1 नवंबर को रिलीज होने के लिए तैयार है.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.