Bhumi Pednekar on Bhakshak: भूमि पेडनेकर जल्द ही फिल्म भक्षक में नजर आने वाली हैं. सच्ची घटनाओं से जुड़ी इस मूवी में एक्ट्रेस पत्रकार की भूमिका निभाती नजर आएंगी. भूमि के लिए इस तरह का रोल पर काम करना बहुत अलग रहा. हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान भक्षक के बारे में खुलकर बात की. साथ ही इस किरदार को निभाने के बाद उन्हें कैसे लगा रहा है, यह भी बताया. बता दें कि भक्षक 9 फरवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भक्षक फिल्म क्यों है खास?


इंडिया टुडे को इंटरव्यू देते हुए भूमि ने ढेर सारी जानकारी दी. वो कहती हैं, "जब आप बच्चों के खिलाफ हिंसा के बारे में एक फिल्म बना रहे हैं, तो आप उम्मीद करते हैं कि फिल्म को दूर-दूर तक देखा जाएगा. इसके पीछे की सोच वास्तव में आपके दिमाग को प्रभावित करती है." एक्ट्रेस ने कहा इस फिल्म को जरूर देखना चाहिए.



बहुत अलग है भूमि का किरदार


फिल्म में अपने रोल के बारे में बात करते हुए भूमि कहती हैं कि वो मूवी में एक पत्रकार की भूमिका निभा रही हैं. वो कहती हैं. "फिल्म में मैं जिस किरदार को निभा रही हूं उसके पास संस्थागत  या वित्तीय समर्थन नहीं है. लेकिन उसके पास दृढ़ संकल्प है. जो चीज उसे दूसरों के अलग करती है वो है उसकी शांत ताकत और जुनून. इसलिए मुझे यह किरदार पसंद है." इसके बाद एक्ट्रेस के उन बच्चों के बारे में बात की जो अनाथ हैं और उनका कोई जवाबदेह नहीं है.



काम करना था 'चुनौतीपूर्ण'


भूमि ने इस फिल्म में अपने काम को बहुत चुनौतीपूर्ण बताया. वो कहती हैं, "यह भावनात्मक रूप से चुनौतीपूर्ण था. मेरे पास ढेर सारी शोध सामग्री थी. दुर्भाग्यपूर्ण बात यह है कि  शोध सामग्री वास्तव में कुछ छोटी लड़कियों के साथ घटित घटनाओं पर आधारित थी. तो यह कोई ऐसी चीज नहीं थी जिसके साथ आप रह सकें. यह जानकारी आपको परेशान करती है. यह अब भी मुझे डराती है.फिल्म की शूटिंग निश्चित तौर पर आसान नहीं थी." इस फिल्म में भूमि के साथ संजय मिश्रा नजर आएंगे.