नई दिल्ली: बिग बॉस-11 अपने आखिरी पड़ाव में पहुंच चुका है. 14 जनवरी को इस रियल्टी शो का फाइनल (Bigg Boss 11 Finale) है. शिल्पा शिंदे, विकास गुप्ता, हिना खान और पुनीश शर्मा के बीच फाइनल की जंग हो रही है. इनमें से ही कोई एक विनर होगा. इससे पहले बिग बॉस की पूरी टीम के लिए बुरी खबर आई है. दरअसल, आमतौर पर कोई भी रियल्टी शो अपने आखिरी पड़ाव में पहुंचकर रोमांचक मोड़ पर आ जाती है, लेकिन बिग बॉस-11 के साथ हालात अलग साबित हो रहे हैं. बिग बॉस-11 अपने आखिरी सप्ताह में टीआरपी (TRP) की टॉप टेन लिस्ट से बाहर हो गई है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

BARC की ओर से पिछले सप्ताह की जारी टीआरपी लिस्ट में बिग बॉस -11 को 12वें स्थान पर रखा गया है. इससे ये साफ साबित होता है कि इस शो के फाइनलिस्ट लोगों का मनोरंजन करने में उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पा रहे हैं. BARC की टीआरपी लिस्ट में पहले पायदान पर SAB टीवी प प्रसारित होने वाला कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' है. इसी सीरियल की रेटिंग 6961 है. नंबर दो पर ZEE टीवी पर प्रसारित होने वाला शो 'कुमकुम भाग्य' है. इसकी रेटिंग 6930 है.


ये भी पढ़ें: खबर पक्‍की है... कलर्स की नई नागिन बन गईं शिल्‍पा शिंदे!


इस सप्ताह की BARC टीआरपी लिस्ट
1. तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Sony sab): 6961
2. कुंडली भाग्य (ZEE TV): 6930
3. सुपर डांसर चैप्टर 2 (Sony TV): 6495
4. कुमकुम भाग्य (Zee TV): 6464
5. ये रिश्ता क्या कहलाता है (Star plus): 6356
6. शक्ति-अस्तित्व के अहसास की (Colors): 5975
7. ये है मोहब्बतें (Star plus): 5862
8. स्टार स्क्रीन अवॉर्ड 2018 (Star plus): 5846
9. उड़ान (Colors): 5665
10. इश्म में मर जावां (Colors): 5614
11. आशिकी  (Colors): 5560
12. बिग बॉस 11 (Colors): 4804


ये भी पढ़ें: Video: विकास को रुलाने से गले लगाने तक, हर रंग में नजर आईं शिल्‍पा शिंदे


शहरों में कलर्स तो गांवों में जी अनमोल नंबर वन
BARC की ओर से पिछले सप्ताह की चैनलों की जारी टीआरपी लिस्ट में ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के दर्शकों की पसंद में अंतर दिख रहा है. शहरी क्षेत्र में कलर्स नंबर एक पायदान पर है, उसकी रेटिंग 439287 है. वहीं ग्रामीण क्षेत्र में दर्शकों को लुभाने में ZEE ANMOL 396160 रेटिंग के साथ पहले स्थान पर है.