नई दिल्‍ली: रिएलिटी शो 'बिग बॉस' का सफर 2006 में शुरू हुआ था और 12 सालों बाद यह शो आज अपने 11वें सीजन के विजेता की घोषणा करने वाला है. यूं तो इसके ग्रैंड फिनाले में टॉप 4 कंटस्‍टेंट हैं शिल्‍पा शिंदे, हिना खान, विकास गुप्‍ता और पुनीष शर्मा. लेकिन इस शो का ग्रैंड फिनाले एपिसोड शूट हो चुका है और खबरें आ रही हैं कि ग्रैंड फिनाले में विजेता की रेस से विकास गुप्‍ता और पुनीष शर्मा बाहर हो चुके हैं. यानी 3 साल बाद एक बार फिर बिग बॉस को अपनी फीमेल विनर मिलने वाली है. सीजन 8 से अभी तक यह ट्रॉफी पुरुष प्रतियोगी ही ले जाते रहे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टॉप 2 में पहुंच चुकी शिल्‍पा शिंदे और हिना खान, टीवी का जाना माना नाम हैं. बिग बॉस के फीमेल विनर की बात करें तो सबसे पहले बिग बॉस की विजेता बनने का खिताब टीवी की सुपरस्‍टार श्‍वेता तिवारी को जाता है. श्‍वेता, बिग बॉस के सीजन 4 की विजेता रही थीं. पांचवे सीजन में इतिहास फिर एक बार दौहराया और फैन्‍स ने फिर से एक टीवी की सुपरस्‍टार बहू यानी जूही परमार को विजेता बनाया. जूही टीवी के सुपरहिट शो 'कुमकुम' में नजर आई थीं. श्‍वेता तिवारी और जूही परमार के बाद बिग बॉस के सीजन 6 में भी यह खिताब एक फीमेल कंटस्‍टेंट के ही नाम रहा और इस बार शो की विनर सीरियल 'कसौटी जिंदगी की' की प्रसिद्ध कोमोलिका बासु यानी एक्‍ट्रेस उर्वशी ढोलकिया बनीं. उर्वशी को इस शो में दर्शकों ने खूब पसंद किया था.



बता दें कि 'बिग बॉस 11' के शो का ग्रैंड फिनाले कुछ ही देर में शुरू होने वाला है. सलमान खान तो इस शो के होस्‍ट हैं ही, लेकिन विजेता का घोषणा करने के लिए खुद 'पैडमेन' यानी अक्षय कुमार भी इस शो के सेट पर पहुंच चुके हैं.


बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें