नई दिल्ली: बिग बॉस 11 शुरुआत से ही सुर्खियों में है लेकिन बढ़ते वक्त के साथ शो काफी इंटरेस्टिंग होता जा रहा है और दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है. रविवार को वीकेंड का वार में घर के अंदर मौनी रॉय की एंट्री हुई थी. वह घर में एक दिलचस्प टास्क के साथ एंटर हुईं. उन्होंने घरवालों को एक पेड़ से मिलवाया. इस पेड़ का नाम था चरित्र का पेड़. इस पेड़ पर कुछ टाइटल्स थे जो घरवालों को एक दूसरे को देने थे. इस दौरान सहसे पहले मौनी हितेन से पूछती हैं कि उनके मुताबिक घर में सब से ज्यादा क्रोध किसे आता है. इस पर हितेन पुनीष का नाम लेते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसके बाद मौनी शिल्पा से पूछती हैं कि उनके मुताबिक घर में सब से ज्यादा लोभी कौन है. तो वह कहती हैं कि अर्शी सबसे ज्यादा लोभी है. जब मौनी कहती हैं कि इसका क्या कारण है तो शिल्पा कहती हैं कि कोई एक कारण हो तो बताऊं. इसके बाद हिना को घरवाले अहंकारी बताते हैं. इस बात पर बोलती हैं कि इतने लोगों को पीछे छोड़ कर आईं हूं तो थोड़ी मै तो बनती है. इसके बाद हिना कहती हैं कि मैं इस शो की विनर हूं, सबको निकाल कर जाउंगी.  



बता दें, इस हफ्ते हितेन तेजवानी घर से बेघर हुए हैं. वहीं आज घर में इस हफ्ते के नॉमिनेशन की प्रक्रिया होने वाली है लेकिन घरवालों को इस बारे में डिसकस करने की वजह से बिग बॉस सजा के तौर पर घर के 8 में 7 सदस्यों को नॉमिनेट कर देते हैं. 


बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें