VIDEO: जब `बिग बॉस` के ग्रेंड प्रीमियर पर इस हरियाणवी डांसर के साथ सलमान खान ने लगाए ठुमके
शो में सपना की थमाकेदार एंट्री हुई.
नई दिल्ली: 'बिग बॉस 11', 1 अक्टूबर से शुरू हो गया है. इस बार भी शो में सेलेब्स के साथ-साथ कॉमनर्स की भी एंट्री हुई है. शो में इस बार केवल 6 ही सेलेब्स हैं और बाकी 12 कॉमनर्स हैं. अब शो में आए सभी कंटेस्टेंट्स तो सामने आ गए हैं और एंट्री के साथ ही इस गेम शो की शुरुआत भी हो गई. बता दें, शो में 17वें नंबर पर शिल्पा शिंदे की एंट्री हुई और उनके साथ ही शो के आखिरी और 18वें कंटेस्टेंट विकास गुप्ता ने भी स्टेज शेयर किया, लेकिन यह कोई आम मुलाकात नहीं रही.
दोनों ने 'बिग बॉस' के घर में एंटर होने से पहले ही लड़ना शुरू कर दिया. हालांकि, आपको बता दें, इस बार शो में हरियाणा की सपना चौधरी भी नजर आएंगी. इतना ही नहीं शो में उनकी थमाकेदार एंट्री हुई. उनकी एंट्री एक गाने के साथ हुई और इस गाने पर उनके साथ सलमान खान ने भी जम कर ठुमके लगाए. आप भी देखें वीडियो
बता दें शो की थीम इस बार पड़ोसी है और अभी तक पड़ोसियों से घर के लोग मिल नहीं पाए हैं. उन्होंने केवल उनकी आवाज ही सुनी है. घर के 4 पड़ोसी है जिनमें सभ्यसांची, मेहजबी सिद्दीकी, लव त्यागी और लुचिंदा निकोलास का नाम शामिल है.