बिग बॉस 11: विनर शिल्पा शिंदे ने कहा- `हिना खान से अब कभी नहीं मिलना चाहती`!
शिल्पा शिंदे और हिना खान के बीच आखिरी मुकाबला था और हिना को हराते हुए शिल्पा ने यह खिताब अपने नाम किया.
नई दिल्ली: टीवी का सबसे ज्यादा विवादित रियलिटी शो बिग बॉस का 11वां सीजन 14 जनवरी को शिल्पा शिंदे की जीत के साथ खत्म हो गया. इस सीजन में शुरुआत से ही शिल्पा सुर्खियों में रहीं. पहले विकास के साथ अपनी लड़ाई को लेकर तो बाद में उनके साथ अपनी दोस्ती को लेकर. बिग बॉस के व्यूअर्स को शिल्पा काफी पसंद आईं और इस वजह से फैन्स ने उन्हें इस शो का विनर बनाया.
शिल्पा ने कहा- मुश्किल था सफर
शिल्पा शिंदे और टीवी एक्ट्रेस हिना खान के बीच आखिरी मुकाबला था और हिना को हराते हुए शिल्पा ने यह खिताब अपने नाम किया. अपनी जीत के बाद हमारी सहयोगी वेबसाइट डीएनए को दिए एक इंटरव्यू में शिल्पा ने अपने बिग बॉस के सफर पर बात की. शिल्पा ने कहा कि घर के अंदर खुद को संभाल पाना काफी मुश्किल था क्योंकि घर में कई सारे अलग-अलग लोग अपने अलग-अलग माइंडसेट और गेम प्लान के साथ आए थे.
शिल्पा ने आगे कहा, बिग बॉस के घर के अंदर रहना आसान नहीं था. जब शिल्पा से पूछा गया कि क्या वह हिना और बाकी घरवालों के साथ वेकेशन पर जाएंगी तो उन्होंने कहा कि वह इस वेकेशन का हिस्सा नहीं बनेंगी. उन्होंने कहा कि बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद अब वह वेकेशन का हिस्सा नहीं बनेंगी.
कहा- हिना से नहीं मिलना चाहती कभी
जब उनसे पूछा गया कि क्या घर का कोई ऐसा सदस्य है जिससे वह आने वाले समय में कभी नहीं मिलना चाहेंगी, तो शिल्पा ने कहा हिना खान. उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि मैं अब हिना खान से दोबारा कभी नहीं मिलना चाहूंगी. घर के अंदर हिना और शिल्पा के बीच कभी दोस्ती नजर नहीं आई. हालांकि, दोनों ने एक दूसरे से लड़ाई करने से बचते थे और अब घर से बाहर आने के बाद भी शिल्पा, हिना के साथ दोस्ती के मूड में नहीं लगती.