नई दिल्ली: 'बिग बॉस' के घर में इन दिनों जहां हार जीत की जंग चल रही है वहीं जसलीन मथारू की अदाएं घर का माहौल रोमांटिक करने का काम कर रही हैं. जसलीन ने दीवाली के समय पर डांसिंग लीडर का रोल निभाया था. तो वहीं अब उनका 'टिप टिप बरसा पानी' पर किए डांस वाला वीडियो इंटरनेट पर धूम मचा रहा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

घर के लड़ाई झगड़ों और विवादों के बाद भी जसलीन उन कंटेस्टेंट्स में से हैं जो कभी अपने एंजॉयमेंट से समझौता नहीं करती. हाल ही में जब जसलीन पूल में उतरी थीं उस समय भी उन्होंने लोगों के दिलों में आग लगाने का काम किया था. वहीं अब बारिश का मजा लेते हुए जसलीन ने रवीना टंडन और अक्षय कुमार के गाने पर थिरक रही हैं. आप भी देखें जसलीन की दिलकश अदा...


 



आवाज भी बेहतरीन 
इस गाने पर जसलीन का पानी से खेलते हुए डांस करना लोगों को इतना पसंद आ रहा है कि सामने आते ही यह वीडियो जमकर वायरल हो गया. इस वीडियो में जहां जसलीन का डांस काफी कूल है वहीं उनकी सुरीली आवाज भी कम दिलकश नहीं लग रही. जाहिर सी बात है कि अनूप जलोटा की शिष्या हैं तो संगीत और गायकी में जसलीन का किसी और से क्या मुकाबला. देखें इसी गाने पर दूसरा वीडियो...


 



बता दें कि जसलीन पिछले कुछ दिनों से श्रीसंत, दीपिका कक्कड़ और मेघा के साथ गेम स्टेटिजी तैयार करती नजर आ रही हैं. वहीं जसलीन के बॉयफ्रेंड बनकर घर में आए अनूप जलोटा एविक्टेड होने के बाद बेघर लोगों के साथ डिनर पार्टी करते नजर आ रहे हैं. 


बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें