Bigg Boss Episode: बिग बॉस 16 में 36वें दिन घरवालों को जोर का झटका जोर से ही लगा. घर में वो सब देखने को मिला जिसकी उम्मीद किसी ने नहीं की थी. खुद घरवालों को भी जिस बात का अंदाजा नहीं था वैसा ही हुआ. और देखते ही देखते घर का पूरा खेल ही पलट गया. शुक्रवार का वार तो जबरदस्त रहा ही लेकिन शनिवार को भी सलमान खान ने शो को मजेदार कर दिया. और शुरूआत हुई साजिद खान से. जिन्हें सलमान खान ने आईना दिखाया और खेल को खेल की तरह खेलने के लिए चार्ज किया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

साजिद खान को बताया थाली का बैंगन
सलमान खान ने साजिद को ठीक से स्टैंड ना लेने के लिए काफी कुछ सुनाया. उनके मुताबिक वो घर के मुद्दों में कभी नहीं घुसते और अगर किसी को बात को लेकर चार्ज होते भी हैं तो जल्द ही फुस्स भी हो जाते हैं. ऐसे में उनका किसी मुद्दे पर स्टैंड लेना बेकार ही साबित होता है. सलमान खान ने माना कि साजिद घरमें मसीहा बनकर घूम रहे हैं. शो के होस्ट मे कहा कि घरवाले उन्हें कंटेस्टेंट मानते ही नहीं हैं इसलिए वो भी घर में कंटेस्टेंट के तौर पर नजर नहीं आते.


साजिद के बाद गोरी और स्टेन की लगाई क्लास
साजिद के बाद सलमान खान ने गोरी और स्टेन से भी बात की. दरअसल, गोरी और स्टेन दोनो को ही काफी समय से ये लग रहा था कि शिव उन्हें पीछे छोड़ रहे हैं और किसी बात में उन्हें शामिल नहीं किया जाता. जिस पर सलमान ने दोनों का पक्ष जानना चाहा और किसी की भी कैप्टेंसी में काम ना करने पर गोरी को फटकार भी लगाई.


शो में पहुंचीं Double XL की टीम
वहीं शनिवार को शो में Double XL की स्टार कास्ट भी पहुंची. शो में सोनाक्षी सिन्हा और हुमा कुरैशी ने जमकर मस्ती की और घरवालों से मजेदार टास्क भी करवाए 


सलमान ने तीन एलिमिनेट कंटेस्टेंट को बुलाया
इस हफ्ते सुम्बुल तौकीर, अर्चना गौतम और सौंदर्या शर्मा एलिमिनेट हुई थीं लिहाजा तीनों ही कंटेस्टेंट को सलमान खान ने अकेले में बुलाया और उन्हें घरवालों की असलियत से रुबरू भी करवाया. जिससे घर में बवाल मच गया. सौदर्या को सलमान ने ऐसी क्लिप दिखाई जिसके बाद दोनों का खूब झगड़ा देखने को मिला. गौतम के आगे ही निम्रत और शालिन सौंदर्या का मजाक उड़ाते दिखे लेकिन गौतम ने उन्हें ना तो रोका और ना ही इसे नकारा. जिससे सौंदर्या काफी नाराज दिखीं. वो फूट-फूट कर रोती रहं और जमकर गौतम को खरी खोटी भी सुनाई. दोनों के बीच खूब झगड़ा हुआ लेकिन गोरी के बीच में आने और समझाने के बाद सौंदर्या शांत हुईं. 



बजर राउंड से तय हुआ एलिमिनेशन का फैसला
वहीं घर में इस बार नॉमिनेशन को लेकर तगड़ा झटका घरवालों को लगा. दरअसल, तीनों नॉमिनेट कंटेस्टेंट के लिए गौतम विज, साजिद खान और प्रियंका को बुलाया गया. और बताया गया कि अगर 2 या 2 से ज्यादा कंटेस्टेंट बजर दबा देते हैं तो घर से आज कोई भी विदा नहीं लेगा लेकिन प्राइज मनी से 25 लाख रुपये काट लिए जाएंगे. जैसे ही मौका मिला तो सौंदर्या को बचाने के लिए गौतम ने बजर दबा दिया. जिसके बाद साजिद और प्रियंका ने भी बजर दबाया जिससे घर से कोई नहीं निकला. लेकिन ये झटका भी घरवाले बर्दाश्त नहीं कर पाए कि उनकी ईनामी राशि से 25 लाख रुपये कम हो गए. 



शिव और प्रियंका में हुई लड़ाई
वहीं प्रियंका और शिव के बीच भी 36वें दिन जमकर हंगामा देखने को मिला.  बहसबाजी के बीच शिव ने अंकित को प्रियंका का पोपट भी कह डाला जिसके बाद इनके बीच लड़ाई और भी बढ़ गई. 



टीना ने सौंदर्या को लेकर की बात
वहीं घर में 36वें दिन सौंदर्या को लेकर भी टीना बात करती हुई दिखीं. उन्होंने दोनों के बीच झगड़े का जिक्र करते हुए कहा कि अगर उन्हें इस तरह की वीडियो दिखाई जाती तो वो उस लड़के का चेहरा भी नहीं देखतीं.     
 
ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर