Nyrraa Banerji On Losing With Allu Arjun: नायरा बनर्जी एक ऐसी एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने बॉलीवुड से लेकर साउथ सिनेमा और टीवी इंडस्ट्री में अपने शानदार अभिनय से दर्शकों के बीच अपनी दमदार पहचान बनाईं. इतना ही नहीं, फिल्में करने के साथ-साथ वे कानून की पढ़ाई भी कर रही थीं. हाल ही में अपने एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने अपनी प्रोफेशनल लाइफ से लेकर पर्सनल लाइफ को लेकर खुलकर बात की. उन्होंने बताया कि क्यों उनकों लबे समय तक काम नहीं मिला? 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उनके पास किस तरह के काम का ऑफर आ रहे थे और किस वजह से उन्होंने अल्लू अर्जुन के साथ काम करने का बड़ा मौका भी गंवा दिया. बॉलीवुड बबल को दिए इंटरव्यू में नायरा ने बताया कि वे हमेशा से ही फिल्मों के चुनाव में बहुत चयनात्मक सेलेक्टिव रही हैं. साथ ही अब उनको 'पुष्पा 2' स्टार अल्लू अर्जुन के साथ एक बड़ी फिल्म खो देने का अफसोस भी है. नायरा ने सही मौके और सही समय की अहमियत पर बात करते हुए कहा, 'मैंने अपने करियर को बहुत सीमित रखा'. 



ऑफर हुई थी अल्लू अर्जुन की फिल्म


उन्होंने बताया, 'मुझे प्रियदर्शन ने 'कमाल धमाल मलामाल' से लॉन्च किया था. उस समय कई फिल्मों में बोल्ड कंटेंट होता था. हर दूसरी फिल्म सेक्स पर आधारित होती थी. मैं उस तरह की फिल्मों में काम करने में सहज नहीं थी. इसलिए, मैंने उन फिल्मों को साइन नहीं किया. लेकिन मुझे ये जोखिम लेने की हिम्मत थी क्योंकि मेरा बैकग्राउंड मजबूत था'. जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें किसी मौके को खोने का अफसोस है, तो नायरा ने बताया, 'कुछ बड़ी फिल्में थीं, जिनमें अल्लू अर्जुन और कुछ दूसरे फेमस हीरो भी शामिल थे'. 


2 घंटे 44 मिनट की बेहद डरावनी फिल्म, जिसका 13 साल बाद भी बरकरार है वही खौफ; इसके आगे फेल हैं बाकी हॉरर फिल्में



इस वजह से नहीं कर पाईं बड़ी फिल्में 


उन्होंने बताया, 'लेकिन मैं उन्हें अपने एग्जाम्स की वजह से नहीं कर पाई. मेरी मां बहुत सख्त थीं कि चाहे जो हो, मुझे अपनी ग्रेजुएशन पूरी करनी है. मुझे अपनी पढ़ाई के कारण साउथ की कई बड़ी फिल्में छोड़नी पड़ीं. मुझे इस बात का थोड़ा अफसोस है क्योंकि इससे करियर बन सकता था'. नायरा आगे कहती हैं, 'मैं ये भी मानती हूं कि पढ़ाई बहुत जरूरी है. मुझे इसका पछतावा नहीं है, लेकिन इस बात का दुख है कि मैं उन प्रोजेक्ट्स का हिस्सा नहीं बन पाई'. हालांकि, आज उनकी अच्छी खासी पहचान है. 


 Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal  पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.