Aashiqui फिल्म Pooja Bhatt के पैरेंट्स की है लव स्टोरी! Bigg Boss के घर में एक्ट्रेस बोलीं- मेरे पिता दीवार चढ़कर मां से...
Pooja Bhatt Movie: बिग बॉस ओटीटी 2 के लेटेस्ट एपिसोड में पूजा भट्ट ने आशिकी फिल्म को लेकर एक बड़ी बात कह दी है. पूजा का कहना है कि आशिकी फिल्म उनकी पैरेंट्स की लव स्टोरी से इंस्पायर थी.
Pooja Bhatt on Aashiqui Movie: बिग बॉस ओटीटी 2 के लेटेस्ट एपिसोड में टॉप 5 कंटेस्टेंट अपना आखिरी दिन एन्जॉय करते दिखाई दिए. इसी दौरान पूजा भट्ट ने को-कंटेस्टेंट बेबिका धुर्वे के सामने आशिकी फिल्म को लेकर एक बड़ा खुलासा किया. पूजा भट्ट ने बताया कि आशिकी फिल्म असल में उनके पैरेंट्स की लव स्टोरी पर बनी है. खुलासा करते हुए पूजा ने कहा कि उनके पिता यानी महेश भट्ट, उनकी मां से मिलने के लिए स्कूल की दीवार चढ़कर जाया करते थे...!
आशिकी फिल्म है महेश भट्ट और उनकी पहली पत्नी की लव स्टोरी!
बिग बॉस ओटीटी के लेटेस्ट एपिसोड में पूजा भट्ट ने आशिकी फिल्म पर बात करते हुए कहा- 'हम जब पहले बांद्रा में रहते थे, तब हिंदुजा अस्पताल के बराबर में एक बिल्डिंग थी, जिसका नाम सिल्वर सैंड्स था. घर के करीबी स्कूल में मेरी मां पढ़ा करती थीं तो अगर आपने आशिकी फिल्म के बारे में सुना है तो उस फिल्म की लव स्टोरी असल में मेरे पैरेंट्स की लव स्टोरी है.' पूजा भट्ट ने बताया- 'मेरी मां बोर्डिंग स्कूल में पढ़ती थीं और स्कूल के सामने वाली बिल्डिंग में मेरे पिता रहते थे. और एक बार वह स्पोर्ट्स डे पर स्कूल में गए तब उन्होंने मेरी मां को दूर से देखा. मेरी मां तब एथलीट हुआ करती थीं, तभी वह मेरी मां से प्यार में पड़ गए थे.'
स्कूल में हो गया था महेश भट्ट को पूजा की मां से प्यार?
पूजा भट्ट ने साथ ही कहा- 'तो उस शाम मेरे पिता, मेरी मां को देखने के लिए दीवार से कूद गए थे. लेकिन वह पकड़े गए औऱ कमाल की बात यह है कि वह मेरी मां को जानते भी नहीं थे. फिर प्रिंसिपल ने मेरी नानी को बुलाया और पूरे किस्से के बारे में बताया. तब मेरी नानी ने कहा अगर तुम इतने बड़े हो गए हो कि मेरी बेटी से मिलने के लिए दीवार चढ़ सकते तो उसका हमेशा ध्यान भी रख सकते हो. तब उस उम्र में मेरे पिता (महेश भट्ट) ने मेरी मां की जिम्मेदारी ली. वह स्कूल के आखिरी साल में थे, और आजतक वह अपने शब्दों पर हैं.'
पूजा भट्ट ने फिर बताया- 'मेरे पैरेंट्स लंबे समय पहले अलग हो गए थे और मैं दूसरी फैमिली हूं, जैसे तुम जानते हो. जब रिश्ते बदलने के बाद भी आप किसी का हाथ आखिरी दिन तक नहीं छोड़ते हैं, यही असल रिश्ता होता है. समाज में ऐसे बहुत कम मर्द हैं जो ऐसे बर्ताव करते हैं. मेरी मां भी यह बात जानती हैं, वह मुझसे और मेरे भाई से झगड़ा कर लेती हैं लेकिन कभी मेरे पिता से नहीं किया...'