मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री बिपाशा बसु की अगली फिल्म 'अलोन' के ट्रेलर को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। ट्रेलर को अब तक करीब 32 लाख लोग देख चुके हैं। ट्रेलर मंगलवार को रिलीज हुआ था। इस फिल्म में बिपाशा दोहरी भूमिका में हैं। फिल्म में बिपाशा और मादक और हॉरर लुक में नजर आएंगी।


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बिपाशा अब तक कई हॉरर फिल्में कर चुकी हैं। इस फिल्म में बिपाशा के साथ करण सिंह ग्रोवर मुख्य भूमिका में है। इन दिनों बिपाशा और करण के बीच केमेस्ट्री की चर्चा भी चल रही है। वहीं, बिपाशा कह चुकी हैं कि इस फिल्म में उन्होंने अब तक के अपने सबसे अंतरंग दृश्य दिए हैं।



फिल्म में दो जुड़वां बहनें है, जो जिस्म से एक साथ जुड़ी है जिन्हें बाद में ओपरेशन कर अलग कर दिया जाता है। बिपाशा फिल्म में डबल रोल निभाकर बेहद खुश है। ट्रेलर लॉन्चिंग के मौके पर बिपाशा ने कहा भी था, फिल्म में डबल रोल में हूं जिसमें एक भूत का किरदार है। फिल्म से जुड़कर में बेहद खुश हूं।