मुंबईः महानायक अमिताभ बच्चन का गुरुवार (11 अक्टूबर) को जन्मदिन है. सदी के महानायक के 76वें जन्मदिन को मनाने को लेकर ढेर सारी तैयारी चल रही है. इस वक्त भी बिग बी सोनी टीवी के शो कौन बनेगा करोड़पति को होस्ट कर रहे हैं. जन्मदिन से एक दिन पहले यानि बुधवार कौन बनेगा करोड़पति (KBC) के सेट पर बिग बी को उनके 76 वें जन्मदिवस पर एक अनोखा तोहफा दिया. बिग बी जिससे पाकर बहुत ज्यादा इमोशनल हो गए. आपको बताते हैं कि बिग बी इमोशनल क्यों हुए और वह तोहफा आखिर क्या था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल बिग बी का शो आम लोगों के सपने को साकार करता है और खुशी के आंसू लोगों की आंखों में चमकते हैं. अमिताभ बच्चन ने लोगों को ना सिर्फ ढेर सारा प्यार दिया है, उन्हें एंटरटेन किया है बल्कि उन्हें प्रेरित भी किया है. केबीसी के प्रोड्यूसर ने बिग बी को उन्हें जन्मदिन से एक दिन पहले अपनी तरफ से तोहफा दिया जिसके बाद उनकी भी आंखें नम हो गई.


Caption

KBC ने अब तक इन लोगों को बनाया करोड़पति, अब करते हैं ये काम


दरअसल शो पर बिग बी के लिए एक छोटा सा वीडियो प्ले किया गया. जिसमें इलाहाबाद की उन गलियों को दिखाया गया जहां बिग बी का बचपन बीता था. इतना ही नहीं अतीत के गलियारे में बिग बी जाते नजर आए और खास बात यह रही कि इस वीडियो का अंत बिग बी की मां की आवाज में एक संदेश और पंक्तियों के साथ हुआ, जिन्हें उनके पिता डॉक्टर हरिवंश राय बच्चन ने लिखा था. आप भी देखें वीडियो


 



बिग बी ने ऐसा बिल्कुल भी एक्सपेक्ट नहीं किया था. वह अपने आंसू नहीं रोक पाए. इस अनूठे गिफ्ट के लिए बिग बी भावुक होकर सिर्फ धन्यवाद ही देते रहे. सूत्रों की मानें तो अमिताभ बच्चन सरप्राइज और वीडियो से काफी भावुक हो गए और सेट पर मौजूद हर कोई उनके साथ भावुक नजर आया.


बॉलीवुड की और भी खबरें यहां पढ़ें