नई दिल्‍ली: सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की आत्‍महत्‍या का मामला दो हफ्ते बाद भी थमने का नाम नहीं ले रहा. उनकी मौत ने बॉलीवुड के अंधेरे पक्ष को उजागर किया है. इतना ही नहीं इस मामले पर तीखी बहस के बाद अब देश की शीर्ष जांच एजेंसियों से इस मामले की जांच कराने की मांग की जा रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

झारखंड से भाजपा सांसद निशिकांत दुबे (Nishikant Dubey) ने गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) से इस मामले में आधा दर्जन से ज्‍यादा जांच एजेंसियों से जांच कराने की मांग की है. उन्‍होंने शाह को लिखे पत्र में कहा है, 'बॉलीवुड इंडस्‍ट्री ऐसे लोगों द्वारा नियंत्रित की जा रही है, जिनके माफियाओं से संबंध हैं. यहां बन रही फिल्‍मों में अवैध धन का उपयोग हो रहा है. इसलिए सुशांत सिंह राजपूत जैसे बाहर से आए प्रतिभाशाली युवाओं को सताया जाता है. उन्‍हें आत्‍महत्‍या करने पर मजबूर किया जाता है.' 


ये भी पढ़ें: सुशांत के निधन के बाद छिड़ी बहस पर भड़के Farhan Akhtar, नेपोटिज्‍म पर कह दी ऐसी बात


इतना ही नहीं सांसद ने कहा बॉलीवुड में काले धन का इस्‍तेमाल हो रहा है. इस पर जांच और कार्रवाई होनी चाहिए. उन्‍होंने कहा, 'बॉलीवुड में कई ऐसे लोग हैं जो डी-कंपनी के करीबी माने जाते हैं और उन्‍हें कई बार माफियाओं के साथ देखा गया है. ड्रग के व्‍यापार से जुड़े लोगों का पैसा भी बॉलीवुड में लगता है. लिहाजा इन सब चीजों को देखते हुए मैं मांग करता हूं कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत के कारणों और उनकी तह तक जाने के लिए सीबीआई, ईडी, इनकम टैक्‍स, एनआईए और एसआईटी से जांच करानी चाहिए.' 




शाह को लिखे पत्र को ट्वीट करते हुए उन्‍होंने लिखा, 'मैंने गृहमंत्री अमित शाह जी से आग्रह किया है कि वे इन शीर्ष निकायों से इस मामले की जांच कराएं. आतंकवाद, नशाखारी, माफिया और विदेशी ताकतों के जुड़े होने की जांच मुंबई पुलिस नहीं कर सकती है.' 


एंटरटेनमेंट की और खबरें पढ़ें