Flop Actor: करोड़ों में कमाता है बॉलीवुड का ये फ्लॉप एक्टर, ठाट-बाट ऐसे देखकर कहेंगे `शहजादा`
Bollywood में कई ऐसे एक्टर ने है जिनकी किस्मत फिल्मों में नहीं चली. यहां तक सालों बाद इन्हें फ्लॉप एक्टर का तमगा भी मिला. लेकिन आज ये फ्लॉप एक्टर करोड़ों की प्रपर्टी का मालिक है. इतना ही नहीं शान से लग्जरी लाइफ भी जी रहा है.जानिए इस एक्टर के बारे में सब कुछ.
Flop Actor: बॉलीवुड में कई सितारे ऐसे हैं जिन्होंने हीरो बनकर तो धमाकेदार एंट्री की थी लेकिन धीरे-धीरे उन पर फ्लॉप एक्टर का टैग ऐसा लगा कि उनकी कोई भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नहीं दौड़ पाई. ऐसे ही एक एक्टर बॉबी देओल (Bobby Deol) है. बॉबी देओल के लिए फ्लॉप एक्टर का टैग मिलना इसलिए भी बड़ी बात है क्योंकि उनके पिता धर्मेंद्र अपने जमाने के सुपरस्टार थे. तो वहीं भाई सनी देओल की फिल्में भी बॉक्स ऑफिस अच्छा कलेक्शन करती हैं. लेकिन फ्लॉप फिल्मों के बाद बॉबी देओल ने दूसरे बिजनेस पर फोकस करना शुरू कर दिया और वो आज करोड़ों के मालिक हैं.
'बरसात' से किया था डेब्यू
बॉबी देओल ने फिल्मों में कदम 'बरसात' से रखा था. इस फिल्म के बाद बॉबी अपनी जगह बनाते गए. 'गुप्त' , 'हमराज', 'बिच्छू' और 'सोल्जर' जैसी फिल्में हिट हुईं लेकिन ये हिट फिल्में बॉबी के करियर में जान नहीं फूंक पाईं.
बाबा बनकर की वापसी
बॉबी फिल्मों में कम दिखने लगे और उन पर धीरे-धीरे फ्लॉप एक्टर का ठप्पा लग गया. लेकिन सालों बाद बॉबी के दम तोड़ते करियर को 'आश्रम' वेब सीरीज का सहारा मिला. प्रकाश झा की इस वेब सीरीज में बॉबी बाबा निराला बनकर ऐसे छाए कि उनके डूबते करियर को फिर से सांसे मिलीं. इस वेब सीरीज के तीन सीजन आ चुके हैं और चौथे सीजन की शूटिंग हो रही है.
करोड़ों के हैं मालिक
बॉबी देओल भले ही फ्लॉप एक्टर हैं. लेकिन उनकी संपत्ति करोड़ों में है. बॉबी एक फिल्म का 2 से 4 करोड़ लेते हैं. इसके अलावा मुंबई में सुहाना और समप्लेस एल्स नाम के दो चाइनीज रेस्टोरेंट है. जिससे बॉबी काफी मोटी कमाई कर लेते हैं. इतना ही नहीं बॉबी की वाइफ तान्या का द गुड अर्थ नाम से होम डेकोरेशन का बिजनेस भी है.
शानदार घर और लग्जरी कारें
इतना ही नहीं बॉबी देओल का मुंबई के पॉश इलाके जुहू में शाही घर है. जिसकी मौजूदा कीमत करीबन 8 करोड़ रुपये है. इसके साथ ही एक्टर के पास लग्जरी कारों का भी शानदार कलेक्शन है. जिसमें लैंड रोवर, फ्रीलैंडर 2, रेंज रोवर वोह, मर्सिडीज, बेन्ज एस क्लास पोर्शे कायेज शामिल है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बॉबी की कुल नेट वर्थ करीब 50 करोड़ है और सालाना इनकम करीबन 8 करोड़ है.